ETV Bharat / state

आडवाणी को भारत रत्न मिलने से मध्यप्रदेश में भी हर्ष की लहर, क्या बोले बीजेपी के दिग्गज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 4:00 PM IST

Bharat ratna LK Aadvani : बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर मध्यप्रदेश में हर्ष की लहर है. बीजेपी नेताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि स्वच्छ छवि वाले लोगों को भारत रत्न मिलने से हमको प्रेरणा मिलती है.

bharat ratna lk advani
आडवाणी को भारत रत्न मिलने से मध्यप्रदेश में भी हर्ष की लहर

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई है. इन नेताओं ने कहा कि जिनको कई रूपों में हमने पार्टी के अंदर कार्य करते हुए देखा, उनकी क्षमता को देखा, उन्हें भारत रत्न दिए जाने से अपार आनंद मिला है. आडवाणी जी हमारे लिए आदर्श हैं. आपातकाल के दौरान उन्होंने संघर्ष किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर को लेकर उन्होंने बड़ा अभियान चलाया. उन्होंने जिस प्रकार से हमारी जन भावनाओं का नेतृत्व किया, वह हमेशा याद रहेगा.

कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी हुई

वीडी शर्मा ने कहा कि आज एक और इच्छा पूरी हुई. आडवाणी जी ने हरेक पल देश की भक्ति में दिया. मैं उनके लिए बहुत बधाई देता हूं. इस प्रकार के व्यक्तित्व को भारत रत्न दिया, जिसने पूरा जीवन देश की सेवा के लिए लगाया. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व धन्यवाद. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आडवाणी को श्रद्धेय बताया और कहा कि आडवाणी जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था हैं. उनके जीवन का पूरा समय भारत मां के चरणों में समर्पित रहा.

ALSO READ:

आडवाणी का अमूल्य योगदान

शिवराज ने कहा कि पूरे देश को इस स्थान तक पहुंचाने में आडवाणी जी का अतुल्य योगदान रहा है. आज सारा देश गदगद और प्रसन्न है. आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. आडवाणी जी का अभिनंदन और प्रधानमंत्री जी को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद. सब अत्यंत प्रसन्न हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भी आडवाणी को भारत देने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत रत्न मिलना पूरे देशवासियों के लिए खुशी की बात है.

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई है. इन नेताओं ने कहा कि जिनको कई रूपों में हमने पार्टी के अंदर कार्य करते हुए देखा, उनकी क्षमता को देखा, उन्हें भारत रत्न दिए जाने से अपार आनंद मिला है. आडवाणी जी हमारे लिए आदर्श हैं. आपातकाल के दौरान उन्होंने संघर्ष किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर को लेकर उन्होंने बड़ा अभियान चलाया. उन्होंने जिस प्रकार से हमारी जन भावनाओं का नेतृत्व किया, वह हमेशा याद रहेगा.

कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी हुई

वीडी शर्मा ने कहा कि आज एक और इच्छा पूरी हुई. आडवाणी जी ने हरेक पल देश की भक्ति में दिया. मैं उनके लिए बहुत बधाई देता हूं. इस प्रकार के व्यक्तित्व को भारत रत्न दिया, जिसने पूरा जीवन देश की सेवा के लिए लगाया. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व धन्यवाद. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आडवाणी को श्रद्धेय बताया और कहा कि आडवाणी जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था हैं. उनके जीवन का पूरा समय भारत मां के चरणों में समर्पित रहा.

ALSO READ:

आडवाणी का अमूल्य योगदान

शिवराज ने कहा कि पूरे देश को इस स्थान तक पहुंचाने में आडवाणी जी का अतुल्य योगदान रहा है. आज सारा देश गदगद और प्रसन्न है. आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. आडवाणी जी का अभिनंदन और प्रधानमंत्री जी को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद. सब अत्यंत प्रसन्न हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भी आडवाणी को भारत देने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत रत्न मिलना पूरे देशवासियों के लिए खुशी की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.