धौलपुर. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को धौलपुर पहुंचेगी. यात्रा की तैयारी को लेकर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं संगठन पदाधिकारी जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश से राजस्थान की धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके बाद 2 मार्च को धौलपुर शहर में ढाई किलोमीटर तक राहुल गांधी पैदल चलेंगे.
बोहरा ने बताया कि राहुल गांधी की असम से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. यात्रा को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में प्रदेश एवं राज्य स्तरीय नेता तैयारी में जुट गए हैं. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोथ पुरा गांव में फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी का कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, मोहन प्रकाश समेत तमाम कांग्रेस के गद्दार नेता मौजूद रहेंगे.
बोथ गांव में होगी जनसभा: कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी के बाद राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव बोथपुरा में राहुल गांधी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. राहुल गांधी की सभा में भारी तादात में कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी जनसभा में शामिल होंगे. जनसभा की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं.
पढ़ें: लोस चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय कम होगा: कांग्रेस
शहर में पैदल निकाली जाएगी यात्रा: विधायक रोहित बोहरा ने बताया 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर पहुंचने के बाद 5 दिन का विश्राम करेगी. 2 मार्च को राहुल गांधी पुनः धौलपुर पहुंचेंगे. धौलपुर शहर में राजाखेड़ा बाइपास से लेकर वॉटर वर्क चौराहे तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल निकाली जाएगी. इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.