गौरेला पेंड्रा मरवाही : एसटी एससी वर्ग और आदिवासी समाज ने आज क्रीमीलेयर पर आए निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर में रैली निकालकर फैसले का विरोध जताया. इस फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
क्रीमीलेयर पर आए निर्णय का विरोध : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एससी एसटी वर्ग के लोगों ने रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए. जो क्रीमी लेयर पर आए निर्णय का विरोध कर रहे थे. पेंड्रा के मल्टीपरपज हाई स्कूल में सभा के बाद सभी लोग रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर कार्यालय से लगभग 1 किलोमीटर पहले ही पुलिस और प्रशासन ने बैरीकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकरियों को रोक लिया गया. हालांकि मौके पर एसडीएम मौजूद थे, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा.
"कुछ हम आरक्षण के लिए संविधान संशोधन की मांग कर रहे हैं. हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. सरकार हमारे हितों का ध्यान रखें." - पहलवान सिंह मराबी, पूर्व विधायक
लोगों ने कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने की जिद कर मौके पर कुछ देर चक्काजाम किया. सभी लोग मुख्यमार्ग पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. बाद में वे एसडीएम को ही ज्ञापन सौपकर चले गए. प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन को उचित माध्यम से शासन तक पहुंचाने की बात कही. जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापल लौट गए.