जयपुर : एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. एससी-एसटी संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए बंद का राजधानी जयपुर में बुधवार को सुबह-सुबह मिला-जुला असर दिखाई दिया. आम दिनों की तुलना में सड़क पर कम चहल-पहल नजर आई. कुछ दुकानें खुली और कुछ बंद रही. इस दौरान ऑटो और ई रिक्शा चले. हालांकि, एहतियात के तौर पर शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने कल 21 अगस्त को 'भारत बंद' का आह्वान किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 20, 2024
मैं समाज के सभी वर्गो से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना…
अशोक गहलोत की शांति बनाए रखने की अपील : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत बंद के मद्देनजर सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है.' उन्होंने समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने, अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा, हम सभी को समाज में एकसाथ रहना है. इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़े.
इसे भी पढ़ें - आरक्षण के फैसले के विरोध में आज भारत बंद, कुछ राज्यों में दिख रहा असर, जानिए क्या है वजह - DALIT ADIVASIS BHARAT BANDH
स्कूलों में अवकाश, रोडवेज बसों का संचालन : भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही रोडवेज प्रशासन ने भी सावधानी के साथ बसों का संचालन करने की एडवाइजरी जारी की है. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में एहतियात के तौर पर शराब की दुकानों को भी बंद रखा गया है. इसे लेकर मंगलवार रात को आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे.