जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. आईएएस, आईपीएस के बाद अब आरएएस और आरपीएस की तबादला सूची लगातार जारी हो रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर कार्मिक और गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 16 आरएएस और 8 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आरपीएस तबदला सूची में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे अफसर शामिल हैं, जिनका तबादला एक माह में दो से तीन बार हुआ है. इसमें खास बात यह है कि आरएएस गौरव बजाड़ का जयपुर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा के पद पर तबादला किया गया है. 22 दिन पहले ही सरकार ने उन्हें हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय, जयपुर में रजिस्ट्रार के पद पर लगाया था, लेकिन अब उनका ट्रांसफर बांसवाड़ा कर दिया गया है. बजाड़ गहलोत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर सीएमओ में पदस्थापित रहे थे.
इन RAS के हुए तबादले : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त आयुक्त पाली, गौरव बाजार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, रामरतन शुक्रिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, डॉ. नरेंद्र कुमार थोड़ी को शासन उप सचिव और शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर, ओम प्रकाश बिश्नोई को अतिरिक्त आयुक्त जन जातीय क्षेत्रीय विकास विभाग मंडा जोधपुर, राजेश कुमार को अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, राधेश्याम डेलू को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, रणजीत सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, महावीर सिंह को उपमहानिरीक्षक पंजी एवं मुद्रण मुख्यालय अजमेर, डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, रविंद्र कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम संबंध में जीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा नागौर, निशा सहारण को उपखंड अधिकारी अजमेर, प्रतिभा डोटासरा को सहायक निदेशक लोक सेवा प्रशासनिक सुधार संबंधी विभाग चूरू, रोहित चौहान को उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा भीलवाड़ा, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी केरडा भीलवाड़, संजय कुमार को उपखंड अधिकारी रावतसर हनुमानगढ़ किया गया है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस महकमे में बदलाव, भजनलाल सरकार ने 7 IPS के किए तबादले, 5 जिलों के एसपी बदले
इन RPS के हुए तबादले : गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ताराचंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन, नेमीचंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर, संध्या यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, नरेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, किशोर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संगठन जोधपुर, बनवारी लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, नेहा अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एंड विजिलेंस जयपुर, प्रकाश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निकाय अलवर लगाया गया है.