ETV Bharat / state

16वीं विधानसभा दूसरा सत्र कल से, 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेगी भजनलाल सरकार - Rajasthan All Party Meeting - RAJASTHAN ALL PARTY MEETING

Rajasthan Assembly Session, राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 3 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रहा है. सदन शुरू होने पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक मंगलवार को विधानसभा में हुई, जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के नेता शामिल हुए. BAC की बैठक में 10 जुलाई को बजट पेश करने पर सहमति बनी. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें सदन सुचारू रूप से चले इसको लेकर चर्चा हुई.

Rajasthan All Party Meeting
राजस्थान सर्वदलीय बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 8:34 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को घेरने की की तैयारी में तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव दीवानी अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विपक्ष ने सत्ता पक्ष की और से की जा रही कार्यवाही पर आपत्ति दर्ज कराई. वहीं, इसके बाद बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक हुई, जिसमें 10 जुलाई को बजट पेश करने पर सहमति बनी. BAC की बैठक में सदन की कार्यवाही के दौरान शून्य काल के बाद लंच ब्रेक करने पर सहमति बनी. सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश : प्रदेश की भजनलाल सरकार 10 जुलाई को अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में बजट पेश करने की तारीख तय हो गई. विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ शोकाभिव्यक्ति होगी. इसके बाद सदन अगले दिन 4 जुलाई को शाम से स्थगित हो जाएगा. उसके बाद सीधा 10 जुलाई को सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसी दिन विधानसभा में भजनलाल सरकार अपना बजट पेश करेगी. उसके बाद 11, 12 और 15 जुलाई को सदन में बजट पर चर्चा होगी. BAC की बैठक में लोकसभा की तर्ज पर एक घंटे के लंच ब्रेक को लेकर सहमति बनी. अब शून्य काल के बाद राजस्थान विधानसभा में लंच ब्रेक होगा.

पढ़ें : 20 साल में पहली बार केंद्र से पहले आएगा राज्य का बजट, सरकार का नौसिखियापन आ रहा नजर : टीकाराम जूली - Rajasthan Budget

सदन सुचारू रूप से चले : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय हुई बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की गई, सत्ता पसख ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वो सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाया. सदन शांति पूर्ण चले यही इस बैठक पक्ष-विपक्ष के साथ चर्चा हो.

देवनानी ने सदन को शांतिपूर्ण चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधान सभा का यह पवित्र सदन प्रदेश की आठ करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है. सदन की कार्यवाही को आम जनता देखती है. प्रदेश की जनता से चुनकर आए जनप्रतिनिधिगण अपने आचरण और व्यवहार को जन आकांक्षाओं के अनुकूल प्रस्तुत करें, ताकि विधान सभा का नाम रोशन हो सके. देवनानी ने कहा है कि विधान सभा सदन नियमों व मर्यादाओं से चलेगा.

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि अच्छी परम्परा के अनुसार सदन चलाया जाता है. उम्मीद है कि विपक्ष भी सहयोग करेगा. हम चाहते हैं कि सार्थक रूप से सदन में चर्चा हो और जनता को इसका लाभ मिले. नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आश्वस्त किया कि प्रतिपक्ष सदन संचालन में सहयोग करेगा. प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में रखी गई बातों को सरकार गंभीरता से ले.

सदन चलाने की जिम्मेदारी पक्ष के साथ प्रतिपक्ष की भी है. इसके साथ जूली ने कहा कि एक तरफ हमारे पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, आप इससे क्या उम्मीद लगा सकते है? जूली ने कहा कि मैंने सीएम और स्पीकर के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. जूली ने कहा कि पानी-बिजली, नीट सहित अन्य जनहित मुद्दों पर हम पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को घेरने का काम करेंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को घेरने की की तैयारी में तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव दीवानी अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विपक्ष ने सत्ता पक्ष की और से की जा रही कार्यवाही पर आपत्ति दर्ज कराई. वहीं, इसके बाद बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक हुई, जिसमें 10 जुलाई को बजट पेश करने पर सहमति बनी. BAC की बैठक में सदन की कार्यवाही के दौरान शून्य काल के बाद लंच ब्रेक करने पर सहमति बनी. सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश : प्रदेश की भजनलाल सरकार 10 जुलाई को अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में बजट पेश करने की तारीख तय हो गई. विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ शोकाभिव्यक्ति होगी. इसके बाद सदन अगले दिन 4 जुलाई को शाम से स्थगित हो जाएगा. उसके बाद सीधा 10 जुलाई को सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसी दिन विधानसभा में भजनलाल सरकार अपना बजट पेश करेगी. उसके बाद 11, 12 और 15 जुलाई को सदन में बजट पर चर्चा होगी. BAC की बैठक में लोकसभा की तर्ज पर एक घंटे के लंच ब्रेक को लेकर सहमति बनी. अब शून्य काल के बाद राजस्थान विधानसभा में लंच ब्रेक होगा.

पढ़ें : 20 साल में पहली बार केंद्र से पहले आएगा राज्य का बजट, सरकार का नौसिखियापन आ रहा नजर : टीकाराम जूली - Rajasthan Budget

सदन सुचारू रूप से चले : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय हुई बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की गई, सत्ता पसख ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वो सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाया. सदन शांति पूर्ण चले यही इस बैठक पक्ष-विपक्ष के साथ चर्चा हो.

देवनानी ने सदन को शांतिपूर्ण चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधान सभा का यह पवित्र सदन प्रदेश की आठ करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है. सदन की कार्यवाही को आम जनता देखती है. प्रदेश की जनता से चुनकर आए जनप्रतिनिधिगण अपने आचरण और व्यवहार को जन आकांक्षाओं के अनुकूल प्रस्तुत करें, ताकि विधान सभा का नाम रोशन हो सके. देवनानी ने कहा है कि विधान सभा सदन नियमों व मर्यादाओं से चलेगा.

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि अच्छी परम्परा के अनुसार सदन चलाया जाता है. उम्मीद है कि विपक्ष भी सहयोग करेगा. हम चाहते हैं कि सार्थक रूप से सदन में चर्चा हो और जनता को इसका लाभ मिले. नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आश्वस्त किया कि प्रतिपक्ष सदन संचालन में सहयोग करेगा. प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में रखी गई बातों को सरकार गंभीरता से ले.

सदन चलाने की जिम्मेदारी पक्ष के साथ प्रतिपक्ष की भी है. इसके साथ जूली ने कहा कि एक तरफ हमारे पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, आप इससे क्या उम्मीद लगा सकते है? जूली ने कहा कि मैंने सीएम और स्पीकर के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. जूली ने कहा कि पानी-बिजली, नीट सहित अन्य जनहित मुद्दों पर हम पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को घेरने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.