ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने लगाया टॉप गियर, बजट अनाउंसमेंट और 100 दिन की कार्य योजना की सीएम करेंगे समीक्षा - CM Action Plan

CM Action Plan, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब काम को गति देने में जुट गए हैं. यही वजह है कि सीएमओ में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर 3 बजे सीएम कार्यालय में बजट अनाउंसमेंट और 100 दिन की कार्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक होगी.

CM Action Plan
एक्शन में भजनलाल सरकार (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 12:14 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के खत्म होने के साथ ही अब भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अभी भजनलाल सरकार को टॉप गियर में आना बाकी है, उसी को पूरा करते हुए सीएम अब काम की स्पीड को तेज करते हुए लगातार एक-एक विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बजट अनाउंसमेंट (लेखानुदान) और 100 दिन की कार्य योजना की समीक्षा करेंगे.

बजट अनाउंसमेंट और 100 दिन कार्य योजना की समीक्षा : बता दें कि प्रदेश की सीएम भजनलाल ने पिछले दिनों सभी विभागों के अधिकारियों को बजट घोषणा 2024-25 (लेखानुदान), 100 दिवसीय कार्य योजना और संकल्प पत्र में शामिल घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. अब उन्हीं निर्देशों की समीक्षा सीएम करेंगे. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें - खाकी की पाठशाला ! प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल सख्त, 100 दिन की कार्य योजना का आज लेंगे रिपोर्ट कार्ड - CM Bhajanlal in action

सीएम दे सकते हैं सख्त संदेश : सीएम पहले ही सख्त संदेश दे चुके हैं कि जनता से जुड़ी किसी भी योजना में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि सोमवार की बैठक में भी सीएम समीक्षा के दौरान लापरवाही भर्ती वाले अधिकारियों को भी सख्त संदेश दे सकते हैं.

पीएम मोदी ने की थी तारीफ : बता दें कि 15 दिसंबर, 2023 के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली. सरकार काम को गति देती उससे पहले ही लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई. इसके चलते किसी तरह की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया गया. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात का जिक्र किया था कि प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अभी काम करना शुरू ही किया है, लेकिन अभी इस सरकार का टॉप गियर में आना बाकी है.

इसे भी पढ़ें - सीएम की अधिकारियों को सख्त हिदायत : हर गांव-कस्बे तक हो पानी-बिजली की आपूर्ति, हीटवेव से राहत को करें पुख्ता इंतजाम - CM Strict Instructions

पीएम की तारीफ का ही परिणाम है कि जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुए और आचार संहिता समाप्त हुई उसके साथ ही सीएम लगातार विभागवार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. दो दिन पहले ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे. उसके दूसरे दिन जल जीवन मिशन को लेकर भी उच्च स्तरीय बैठक कर सीएम ने गुणवत्तापूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं विभागीय कामकाज की समीक्षा के साथ सीएम संभवत: जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट की तैयारी को लेकर भी अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ सुझाव बैठक करेंगे.

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के खत्म होने के साथ ही अब भजनलाल सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अभी भजनलाल सरकार को टॉप गियर में आना बाकी है, उसी को पूरा करते हुए सीएम अब काम की स्पीड को तेज करते हुए लगातार एक-एक विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बजट अनाउंसमेंट (लेखानुदान) और 100 दिन की कार्य योजना की समीक्षा करेंगे.

बजट अनाउंसमेंट और 100 दिन कार्य योजना की समीक्षा : बता दें कि प्रदेश की सीएम भजनलाल ने पिछले दिनों सभी विभागों के अधिकारियों को बजट घोषणा 2024-25 (लेखानुदान), 100 दिवसीय कार्य योजना और संकल्प पत्र में शामिल घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. अब उन्हीं निर्देशों की समीक्षा सीएम करेंगे. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें - खाकी की पाठशाला ! प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल सख्त, 100 दिन की कार्य योजना का आज लेंगे रिपोर्ट कार्ड - CM Bhajanlal in action

सीएम दे सकते हैं सख्त संदेश : सीएम पहले ही सख्त संदेश दे चुके हैं कि जनता से जुड़ी किसी भी योजना में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि सोमवार की बैठक में भी सीएम समीक्षा के दौरान लापरवाही भर्ती वाले अधिकारियों को भी सख्त संदेश दे सकते हैं.

पीएम मोदी ने की थी तारीफ : बता दें कि 15 दिसंबर, 2023 के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली. सरकार काम को गति देती उससे पहले ही लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई. इसके चलते किसी तरह की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाया गया. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात का जिक्र किया था कि प्रदेश में भजनलाल सरकार ने अभी काम करना शुरू ही किया है, लेकिन अभी इस सरकार का टॉप गियर में आना बाकी है.

इसे भी पढ़ें - सीएम की अधिकारियों को सख्त हिदायत : हर गांव-कस्बे तक हो पानी-बिजली की आपूर्ति, हीटवेव से राहत को करें पुख्ता इंतजाम - CM Strict Instructions

पीएम की तारीफ का ही परिणाम है कि जैसे ही लोकसभा चुनाव खत्म हुए और आचार संहिता समाप्त हुई उसके साथ ही सीएम लगातार विभागवार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. दो दिन पहले ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे. उसके दूसरे दिन जल जीवन मिशन को लेकर भी उच्च स्तरीय बैठक कर सीएम ने गुणवत्तापूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं विभागीय कामकाज की समीक्षा के साथ सीएम संभवत: जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट की तैयारी को लेकर भी अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ सुझाव बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.