जयपुर. सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार की ओर से किए गए वादों को पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. "आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023" को पहले सरकारी दस्तावेज बनाया गया, अब उसे धरातल पर उतारने के लिए चार मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी चार सदस्यीय मंत्रिमंडलीय कमेटी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में हो रहे कामों की समीक्षा करेगी.
कमेटी में इनको किया शामिल : मंत्रिमण्डल सचिवालय की ओर जारी आदेश के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के "आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023" को सरकार के नीतिगत दस्तावेज के रूप में कियान्वयन के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. इसमें उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सदस्य बनाया गया है.
मंत्रिमण्डलीय समिति का प्रशासनिक विभाग नोडल होगा. बता दें कि प्रदेश में सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था. इसे सत्ता में आने के साथ भजनलाल सरकार ने नीतिगत सरकारी दस्तावेज बनाते हुए सभी विभागों को 100 दिन की कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए थे. दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में भजनलाल सरकार की कोशिश होगी कि संकल्प पत्र की कुछ घोषणाओं को धरातल पर उतार कर जनता के बीच में सकारात्मक मैसेज दिया जाए.