जयपुर : भजनलाल कैबिनेट बैठक में रविवार को भर्तियों को लेकर अहम फैसले लिए गए. सरकारी विभागों में ड्राइवर और सहायक कर्मचारियों की भर्ती अब लिखित परीक्षा से होगी. कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा करवाएगा. जबकि पंचायती राज में समान पदों का एक ही पदनाम होगा. मंत्रालयिक कर्मचारियों का पे ग्रेड बढ़ाने, सफाई कर्मचारियों की भर्ती में दो साल का सफाई कार्य का अनुभव अनिवार्य करने का भी फैसला लिया गया है. साथ ही राजस्थान निवेश प्रोत्साहन (रिप्स) पॉलिसी-2024 को भी इस बैठक में मंजूरी दी गई है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी.
कैबिनेट ने रिप्स पॉलिसी-2024 को दी मंजूरी : कैबिनेट की बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)- 2024 को मंजूरी दी गई. कैबिनेट बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने रिप्स पॉलिसी को मंजूरी दे दी हैं. नई पॉलिसी में 50 करोड़ के न्यूनतम निवेश की सीमा को घटाकर 25 करोड़ कर दिया गया हैं. वहीं, पर्यटन क्षेत्र में न्यूनतम सीमा 10 करोड़ रहेगी. नई पॉलिसी में पहले से चल रही यूनिट को भी शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - इस्तीफे पर किरोड़ीलाल का यू-टर्न! कैबिनेट बैठक में हुए शामिल - Kirodilal Meena U turn
सहायक कर्मचारी की योग्यता दसवीं पास : प्रदेश में अब सहायक कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) और वाहन चालक (ड्राइवर) की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी. कर्मचारी चयन बोर्ड यह परीक्षाएं करवाएगा. मीडिया को संबोधित करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि पहले सहायक कर्मचारी भर्ती के लिए आठवीं और वाहन चालक के लिए पांचवीं कक्षा पास होना जरूरी था. अब दोनों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं की गई है.
एक लाख पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी : कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में सहायक कर्मचारी के 60 हजार और वाहन चालक के 23 हजार पद खाली हैं. इसके अलावा विभिन्न विभागों में कई अन्य पद भी रिक्त हैं. इन सबको मिलाकर एक लाख पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य इस साल एक लाख नौकरी देने का है. वहीं, सरकार ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड-पे में बढ़ोतरी कर दी है. अब मंत्रालयिक कर्मचारियों को L-15 की जगह L-16 पे स्केल मिलेगी. सफाईकर्मियों की भर्ती में 2 साल का अनुभव जरूरी होगा. पंचायतीराज विभाग में समान पदों का एक समान पदनाम होगा. जिसकी भर्ती भी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी.
बिजली के लिए खेजड़ी की नहीं होगी कटाई : जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश को सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोलर कंपनियों को 10418 हैक्टेयर जमीन दी गई हौ. जैसलमेर में 1500 मेगावाट की सौर ऊर्जा यूनिट लगेगी. पवन ऊर्जा के प्लांट भी लगाए जाएंगे. खेजड़ी और दूसरे हरे पेड़ों को बचाने के प्रयास किए जाएंगे. कोशिश रहेगी कि पेड़ नहीं काटे जाएं. फिर भी जरूरत पड़ी तो जितने पेड़ काटे जाएंगे. उससे दस गुना पेड़ लगाकर उनकी सार संभाल करनी होगी. प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है. एनटीपीसी में 850 मेगावाट अधिक बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि अगले साल तक राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाएगा. उद्यमियों, किसानों और आम उपभोक्ताओं को बिना कटौती के बिजली मिले. यह प्रयास है.
इसे भी पढ़ें - दो बार स्थगित होने के बाद आज दोपहर 3 बजे होगी भजनलाल कैबिनेट की बैठक! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर - CM Bhajanlal Cabinet Meeting
नवंबर से मार्च तक राजस्थान को प्रमोट करेंगे सेलेब्रिटी : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अगले साल मार्च में फ़िल्म जगत का प्रसिद्ध IIFA अवार्ड समारोह राजस्थान में होगा. इस साल नवंबर से अगले साल मार्च तक फिल्मी जगत की कई हस्तियां राजस्थान की अगल-अलग लोकेशन पर जाकर उन जगहों को प्रमोट करेंगे. हमारा प्रयास हैं कि जिन लोकेशंस का अभी ज्यादा प्रचार नहीं हुआ है. वहां भी सेलेब्रिटी जाकर एक्सप्लोर करें, ताकि ऐसी जगह लोगों की नजर में आए और व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार हो. उन्होंने कहा कि यह समारोह जयपुर में होने से पर्यटन जैसे क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
किरोड़ीलाल को लेकर पटेल ने कही ये बात : किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जोगाराम पटेल ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणाा हमारे मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य हैं. उनके अनेक सुझाव निरंतर मिलते रहते हैं. उनके सुझावों का संकलन भी है. किरोड़ीलाल के इस्तीफा वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा मंत्री के रूप में अपना काम कर रहे हैं. वो ही मैं भी कह रहा हूं.