ETV Bharat / state

भैरमगढ़ की बदलने वाली है किस्मत, बरसों पुरानी समस्या का होने वाला है अंत - INDRAVATI WATER IN BHAIRAMGARH - INDRAVATI WATER IN BHAIRAMGARH

Bhairamgarh residents get water भैरमगढ़ वासियों को सबसे बड़ी मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है.भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत रुके हुए काम को फिर से कलेक्टर की निगरानी में शुरु किया गया है. Indravati river in Bastar

Bhairamgarh residents get water
भैरमगढ़ की बदलने वाली है किस्मत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 7:00 PM IST

बीजापुर : भैरमगढ़ नगर पंचायत के लोगों को अब बहुत जल्द इन्द्रावती नदी पर बने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध होगा.
ये प्रोजेक्ट पिछले 4 साल से रुका हुआ था. लेकिन कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के विशेष पहल पर दोबारा शुरु किया गया है. 15 करोड़ की लागत से मंगनार स्थित इंद्रावती नदी के इंटकवेल में टर्बाइन को साफ करने, वाटर पाइप लाइन साफ करने और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम 95% काम पूरा हो चुका है. इस ट्रीटमेंट प्लांट में शेष बचे हुए कामों को पूरा किया जा रहा हैं. ये पूरी जानकारी कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम ने दी है.

कलेक्टर की निगरानी में काम : सभी घरों तक सुगमतापूर्वक जल उपलब्ध कराने के लिए तीन टंकिया 500 केएल, 400, 250 केएल वाली टंकी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं. कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने गंभीरतापूर्वक गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके.

कई क्षेत्रों में पानी पहुंचने से होगा लाभ : बीजापुर जिले के गंगालूर, रेड्डी, तिमेड, गोल्लागुडा, गुल्लापेंटा के ग्रामीण लाल पानी एवं क्लोराइड युक्त पानी से परेशान हैं. ग्रामीणों की इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है. भोपालपट्टनम में रालापल्ली समूह नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई का काम पूरा हुआ.लेकिन अभी भी कई ग्रामीण वाटर सप्लाई की राह देख रहे हैं. कलेक्टर के इस कदम के बाद भी अब भी कई ग्रामीणों का यही कहना है कि जब तक पानी की सप्लाई शुरु नहीं होगी,तब तक वो नहीं मानेंगे.

पानी के क्या है मायने ?: भैरमगढ़ नगर राजनीति का गढ़ है. पूर्व विधायक महेश गागड़ा और मौजूदा कांग्रेस विधायक विक्रमशाह मंडावी भैरमगढ़ के निवासी हैं. भैरमगढ़ पंचायत से नगर पंचायत बनने तक लोगों ने पानी की समस्या को झेला है.

SDRF Mockdrill : जगदलपुर में बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने किया मॉकड्रिल
Boat Capsizing In Indravati River: दंतेवाड़ा नाव हादसे में बड़ा अपडेट, इंद्रावती नदी में डूबे सभी सातों ग्रामीण बचाए गए, SDRF के जवानों ने बचाई जान
Villager Fell Into Indravati River: इंद्रावती नदी में बहे ग्रामीण का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

बीजापुर : भैरमगढ़ नगर पंचायत के लोगों को अब बहुत जल्द इन्द्रावती नदी पर बने भैरमगढ़ जल प्रदाय योजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल उपलब्ध होगा.
ये प्रोजेक्ट पिछले 4 साल से रुका हुआ था. लेकिन कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के विशेष पहल पर दोबारा शुरु किया गया है. 15 करोड़ की लागत से मंगनार स्थित इंद्रावती नदी के इंटकवेल में टर्बाइन को साफ करने, वाटर पाइप लाइन साफ करने और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम 95% काम पूरा हो चुका है. इस ट्रीटमेंट प्लांट में शेष बचे हुए कामों को पूरा किया जा रहा हैं. ये पूरी जानकारी कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम ने दी है.

कलेक्टर की निगरानी में काम : सभी घरों तक सुगमतापूर्वक जल उपलब्ध कराने के लिए तीन टंकिया 500 केएल, 400, 250 केएल वाली टंकी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं. कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने गंभीरतापूर्वक गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके.

कई क्षेत्रों में पानी पहुंचने से होगा लाभ : बीजापुर जिले के गंगालूर, रेड्डी, तिमेड, गोल्लागुडा, गुल्लापेंटा के ग्रामीण लाल पानी एवं क्लोराइड युक्त पानी से परेशान हैं. ग्रामीणों की इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है. भोपालपट्टनम में रालापल्ली समूह नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई का काम पूरा हुआ.लेकिन अभी भी कई ग्रामीण वाटर सप्लाई की राह देख रहे हैं. कलेक्टर के इस कदम के बाद भी अब भी कई ग्रामीणों का यही कहना है कि जब तक पानी की सप्लाई शुरु नहीं होगी,तब तक वो नहीं मानेंगे.

पानी के क्या है मायने ?: भैरमगढ़ नगर राजनीति का गढ़ है. पूर्व विधायक महेश गागड़ा और मौजूदा कांग्रेस विधायक विक्रमशाह मंडावी भैरमगढ़ के निवासी हैं. भैरमगढ़ पंचायत से नगर पंचायत बनने तक लोगों ने पानी की समस्या को झेला है.

SDRF Mockdrill : जगदलपुर में बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने किया मॉकड्रिल
Boat Capsizing In Indravati River: दंतेवाड़ा नाव हादसे में बड़ा अपडेट, इंद्रावती नदी में डूबे सभी सातों ग्रामीण बचाए गए, SDRF के जवानों ने बचाई जान
Villager Fell Into Indravati River: इंद्रावती नदी में बहे ग्रामीण का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.