ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम में फिर से रौद्र रूप में दिखी भागीरथी, आरती स्थल और स्नान घाट डूबे - Gangotri Bhagirathi Water Increase

Bhagirathi Water level in Gangotri गंगोत्री धाम में एक बार फिर से भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए हैं. जिससे तीर्थ पुरोहित, श्रद्धालु और स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. भागीरथी का जलस्तर तीसरी बार बढ़ा है.

Bhagirathi River Water Level Increased in Gangotri
गंगोत्री में भागीरथी का जलस्तर बढ़ा (फोटो सोर्स- Gangotri Priest)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 5:29 PM IST

गंगोत्री धाम में रौद्र रूप में दिखी भागीरथी (वीडियो सोर्स- Gangotri Priest)

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा है. जलस्तर बढ़ने से गंगा स्नान घाट समेत आरती स्थल जलमग्न हो गए हैं. वहीं, भागीरथी नदी के जलस्तर के सीमित अंतराल में बढ़ने के कारण तीर्थ पुरोहित समेत स्थानीय व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस समेत एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर तैनात की गई है.

Bhagirathi River Water Level Increased in Gangotri
गंगोत्री में उफान पर भागीरथी नदी (फोटो सोर्स- Gangotri Priest)

तीसरी बार बढ़ा भागीरथी का जलस्तर: दरअसल, गोमुख और गंगोत्री घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण चीड़बासा से लेकर भोजबासा तक भागीरथी नदी के सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि भागीरथी नदी में जलस्तर अपना रौद्र रूप ले रहा है. बीते दिनों भी देवगाड़ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. पानी इतनी तेजी से बहा कि एक कुटिया को अपने साथ ले गया. भागीरथी का पानी गंगोत्री हेलीपैड तक पहुंच गया था.

Bhagirathi River Water Level Increased in Gangotri
गंगोत्री में जलमग्न घाट (फोटो सोर्स- Gangotri Priest)

वहीं, चार दिन पहले सुबह एक बार फिर नदी का जलस्तर बढ़ा. हालांकि, वो अपने लेवल तक बना रहा. इसके बाद गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन रविवार सुबह एक बार फिर भागीरथी अपने रौद्र रूप में बहने लगी. जिससे तीर्थ पुरोहित समेत श्रद्धालु दहशत में आ गए. तीर्थ पुरोहित सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि रविवार सुबह से ही नदी के तेज वेग के कारण सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. सिंचाई विभाग अगर जल्द ही सुरक्षा कार्य नहीं करता तो बड़ा खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

गंगोत्री धाम में रौद्र रूप में दिखी भागीरथी (वीडियो सोर्स- Gangotri Priest)

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा है. जलस्तर बढ़ने से गंगा स्नान घाट समेत आरती स्थल जलमग्न हो गए हैं. वहीं, भागीरथी नदी के जलस्तर के सीमित अंतराल में बढ़ने के कारण तीर्थ पुरोहित समेत स्थानीय व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस समेत एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर तैनात की गई है.

Bhagirathi River Water Level Increased in Gangotri
गंगोत्री में उफान पर भागीरथी नदी (फोटो सोर्स- Gangotri Priest)

तीसरी बार बढ़ा भागीरथी का जलस्तर: दरअसल, गोमुख और गंगोत्री घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण चीड़बासा से लेकर भोजबासा तक भागीरथी नदी के सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि भागीरथी नदी में जलस्तर अपना रौद्र रूप ले रहा है. बीते दिनों भी देवगाड़ के पास ग्लेशियर के टूटने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. पानी इतनी तेजी से बहा कि एक कुटिया को अपने साथ ले गया. भागीरथी का पानी गंगोत्री हेलीपैड तक पहुंच गया था.

Bhagirathi River Water Level Increased in Gangotri
गंगोत्री में जलमग्न घाट (फोटो सोर्स- Gangotri Priest)

वहीं, चार दिन पहले सुबह एक बार फिर नदी का जलस्तर बढ़ा. हालांकि, वो अपने लेवल तक बना रहा. इसके बाद गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन रविवार सुबह एक बार फिर भागीरथी अपने रौद्र रूप में बहने लगी. जिससे तीर्थ पुरोहित समेत श्रद्धालु दहशत में आ गए. तीर्थ पुरोहित सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि रविवार सुबह से ही नदी के तेज वेग के कारण सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. सिंचाई विभाग अगर जल्द ही सुरक्षा कार्य नहीं करता तो बड़ा खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 4, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.