वाराणसी : बनारस के हरहुआ के पास भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ. इसमें सांसद बाल-बाल बचे. हादसे में वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ ही देर में सांसद दूसरी गाड़ियों से रवाना हो गए. हादसा अचानक सामने एक कार के आने के कारण हुआ.
गुरुवार की सुबह भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद काफिले के साथ वाराणसी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. काफिले में शामिल अवधेश पटेल ने बताया कि वाराणसी से हरहुआ होते हुए रिंग रोड से जब गाड़ियां आगे बढ़ रहीं थीं. इसी दौरान अचानक एक कार बीच में आ गई. कार को बचाने के चक्कर में काफिले में आगे चल रहे वाहन के चालक ने ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रहे 2 और वाहन आपस में टकरा गए.
हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए. कार सवार भी बच गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास से लोग भी जुट गए. अवधेश ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई. केवल वाहनों के आगे के हिस्से को क्षति पहुंची है. कुछ ही देर में दूसरी गाड़ियां मंगवा ली गईं. इसके बाद सांसद गंतव्य के लिए रवाना हो गए. कार कैसे और किस तरह बीच में आई, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं है. चालक ने ब्रेक न लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें : आगरा-वाराणसी के बीच 23 से नियमित दौड़ेगी UP की 10वीं वंदे भारत, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज, ये रहेगा शेड्यूल