बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल में एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ उसकी पत्नी ने जमकर झूमाझटकी की. जिस वजह से चिचोली थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. यह आरोपी चेक बाउंस के मामले में साल 2018 से फरार चल रहा था और कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट भी जारी किया था.
बस स्टैंड में घूम रहा था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक चिचोली पुलिस को सूचना मिली कि एक स्थाई वारंटी बैतूल बस स्टैंड के पास घूम रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपने साले के साथ वहां बैठा था. पुलिस ने आरोपी को बताया कि उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी है. इसी दौरान आरोपी के साले ने इस बात की सूचना अपनी बहन यानी आरोपी की पत्नी को दे दी. सूचना पाते ही आरोपी की पत्नी मौके पर पहुंची और पति के गिरफ्तारी का विरोध करने लगी. जब पुलिस नहीं मानी तो वह पुलिस वालों से हाथापाई करने लगी. महिला की इस हाथापाई की वजह से चिचोली थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिसकर्मियों का कराया जा रहा है मेडिकल
आरोपी साल 2018 से एक चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था. महिला ने थाना प्रभारी और दो पुलिस जवानों पर अपने हाथ के नाखूनों से बुरी तरह हमला किया. महिला के विवाद करने के दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई. इस झूमाझटकी के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं छोड़ा और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक रितेश मालवीय चिचोली का रहने वाला है. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार बैतूल में आसमान से कहर बनकर बरसे ओले, क्षेत्र में दिखा शिमला और मनाली जैसा नजारा |
वहीं बैतूल कोतवाली के थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने कहा, ''चिचोली थाना प्रभारी व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 2018 से फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी रितेश मालवीय बस स्टैंड के पास देखा गया है. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थाई वारंटी को उसके वारंट के बारे में जानकारी दी गई, तभी उसकी पत्नी ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिसवालों के साथ झूमाझटकी की. इस मामले में पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया जा रहा है''.