बैतूल: जिले में मंगलवार का दिन हादसों के नाम रहा, जिसमें अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही अन्य घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से एक सड़क दुर्घटना में बाइक और कार की भीषण टक्कर से बाइक जलकर खाक हो गई. इस हादसे भी 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ट्रक के नीचे घुसी बाइक, युवक की मौत
बैतूल से खेड़ी सावलीगढ़ जाने वाले मार्ग पर कर्बला के पास एक बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. बाइक पर 2 लोग सवार थे, जिसमें 1 युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृत और घायल युवक दोनों के झल्लार निवासी होने की जानकारी सामने आई है.वहीं, दूसरी घटना चिरापाटला क्षेत्र की है, जिसमें रोड एक्सीडेंट में चिरापाटला निवासी मोनेश कोल की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया है.
बडोरा में सड़क हादसे में किसान की मौत
बडोरा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रामदीन पिता मच्चा निवासी सोनार खापा कृषि मंडी में फसल बेचने गया था. वापस लौटते समय बडोरा में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस इस हादसे को लेकर सीसीटीवी खंगाल रही है.
- मुरैना में बेकाबू कार ने BSP नेता को मारी टक्कर, भीषण हादसे में दर्दनाक मौत
- देखते-देखते स्कूल बस बन गई आग का गोला, मुरैना में देर रात भीषण अग्नि दुर्घटना
कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत
छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम चिखली खुर्द के पास मंगलवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि पाढर अंतर्गत भुरकी गांव निवासी मंतु रामजी धुर्वे (40), संजय फूल सिंह धुर्वे (24) और मोहित मदन धुर्वे (25) बाइक से छिंदवाड़ा जा रहे थे. अचानक सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.