ETV Bharat / state

बैतूल में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने छीन ली 2 भाइयों की जिंदगी - BETUL ROAD ACCIDENT

बैतूल में नेशनल हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयों की मौत हो गई.

BETUL ROAD ACCIDENT
बैतूल में नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 6:00 PM IST

बैतूल: परतवाड़ा के नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 2 ममेरे भाइयों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों का भैंसदेही अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

दरअसल, बैतूल परतवाड़ा नेशनल हाईवे पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी दी. जिसमें राहुल झारेकर(27) निवासी खोमाई और दक्ष गायकवाड(15) निवासी बोखारीखापा की मौत हो गई. दोनों भाई परतवाड़ा महाराष्ट्र से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे. इस दौरान सावलमेंढा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत (ETV Bharat)

आधे घंटे लेट पहुंची एंबुलेंस

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे भाई की अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई. बता दें कि राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी, लेकिन सूचना के लगभग आधा घंटा बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. वहीं इस दौरान एक लड़के की सांसें चल रही थी.

ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी

भैंसदेही एसआई रामप्रकाश कीर ने कहा, "घटना रविवार रात की है. राहुल और दक्ष महाराष्ट्र परतवाड़ा से शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इस दौरान सावलमेंढा के पास ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आ गईं और राहुल की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं दक्ष की अस्पताल लाते समय मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस को ट्रक का नंबर भी मिल चुका है, जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जायेगा."

बैतूल: परतवाड़ा के नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 2 ममेरे भाइयों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों का भैंसदेही अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

दरअसल, बैतूल परतवाड़ा नेशनल हाईवे पर बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी दी. जिसमें राहुल झारेकर(27) निवासी खोमाई और दक्ष गायकवाड(15) निवासी बोखारीखापा की मौत हो गई. दोनों भाई परतवाड़ा महाराष्ट्र से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे. इस दौरान सावलमेंढा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत (ETV Bharat)

आधे घंटे लेट पहुंची एंबुलेंस

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे भाई की अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई. बता दें कि राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी, लेकिन सूचना के लगभग आधा घंटा बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. वहीं इस दौरान एक लड़के की सांसें चल रही थी.

ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी

भैंसदेही एसआई रामप्रकाश कीर ने कहा, "घटना रविवार रात की है. राहुल और दक्ष महाराष्ट्र परतवाड़ा से शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इस दौरान सावलमेंढा के पास ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आ गईं और राहुल की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं दक्ष की अस्पताल लाते समय मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस को ट्रक का नंबर भी मिल चुका है, जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.