बैतूल। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा से लगे रिसोर्ट में बुधवार रात पुलिस ने छापा मारा. यहां नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट से 45 लोगों को शराब की पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. रिसोर्ट में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के युवक-युवतियां रेव पार्टी कर रहे थे. पार्टी में बार डांसर भी बुलवाई गई थीं. साथ ही शराब भी परोसी जा रही थी. पुलिस इस रिसोर्ट से 11 महिलाएं और 34 पुरुषों को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार इस पार्टी में व्यापारी और मेडिकल लाइन से जुड़े लोग शामिल थे.
रिसोर्ट में शराब के नशे में डांस का कोकटेल
रिसोर्ट में शराब के साथ डीजे पर डांस पार्टी चल रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिसोर्ट में दबिश दी. इस दौरान डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया "मुलताई थाने के पुलिस बल के साथ आमला थाना प्रभारी और आठनेर थाना प्रभारी के साथ दोनों थानों के पुलिस बल के साथ बुधवार रात 12:45 बजे के दरमियान रिसोर्ट में घेराबंदी कर दबिश दी गई. दबिश के दौरान पुरुष और महिलाएं शराब का सेवन करते हुए पाए गए. सभी शराब के नशे में धुत होकर नृत्य करते हुए मिले."
ये खबरें भी पढ़ें... युवक ने पब में मचाया उत्पात, मैनेजर सहित कर्मचारियों से की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बढ़ते नाइट व पब कल्चर पर उठाए सवाल |
महाराष्ट्र के रईसजादे भी पहुंचे रेव पार्टी में
पुलिस ने बताया "पार्टी को बंद कराकर पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग पांढुर्णा सहित आसपास के रहने वाले हैं. पार्टी में नागपुर से महिलाओं को नृत्य करने के लिए बुलाया गया था. रिसोर्ट के मैनेजर अमित मुड़े के माध्यम से बुकिंग कर अवैध रूप से शराब पार्टी करने की बात सामने आई है." पुलिस ने मौके पर मिली अवैध शराब, खाली बोतले आदि सामान की जब्ती बनाई. पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया का कहना है "सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि अवैध शराब जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करें."