ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी का सबब, लोगों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन - Betul People Protest Power Cut - BETUL PEOPLE PROTEST POWER CUT

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में लोगों ने शुक्रवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. यहां के लोग अघोषित बिजली कटौती से बहुत परेशान है. लोगों का कहना है कि रोजाना 15 से 20 घंटे बिजली कट रही है. जिससे उनका हाल बेहाल है और इसका असर उनके दिनचर्या पर पड़ा रहा है.

BETUL PEOPLE PROTEST POWER CUT
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 7:43 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में बिजली कटौती को लेकर नागरिकों ने शुक्रवार को हॉस्पिटल चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है.

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान (ETV Bharat)

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

नागरिकों ने तहसीलदार को बताया कि घोड़ाडोंगरी में पिछले 15 दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं. घोड़ाडोंगरी नगर में रोजाना 15 से 20 घंटे तक की बिजली की कटौती हो रही है. इसके साथ ही लो वोल्टेज के कारण भी जनता परेशान है. वहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन सहित ब्लड जांच की मशीन नहीं चल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मरीजों को बैतूल जाना पड़ रहा है.

लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

बिजली की समस्या से नगर में पानी की समस्या की खड़ी हो रही है. वहीं घोड़ाडोंगरी नगर में व्यापारी भी बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं. बिजली कटौती का असर व्यापार पर भी दिखने लगा है. व्यापार दिन पर दिन गिरता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में माइनिंग विभाग की टीम पर हमला कर फरार हुए खनन माफिया कान्हा यादव को आखिरकार मुरार पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. माइनिंग विभाग की टीम ने हाल ही में अवैध रूप से रेत का डंपर भर के ले जा रहे माफिया के डंपर को मुरार के बड़ागांव इलाके में पकड़ने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि माइनिंग विभाग की टीम ने आरोपी के डंपर को जब्त करने की कोशिश की थी. इस दौरान आरोपी कान्हा यादव ने मौके पर पहुंचकर फर्जी नंबर पर चल रहे अपने डंपर से सड़क पर रेत खाली कर उसे साथियों की मदद से भगा ले गया था.

खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

रेत माफिया की दबंगई, रॉड से अधिकारियों पर किया हमला, फर्जी नंबर प्लेट वाला डंपर छुड़ाया

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी मोमबत्ती

अधिकारियों के कब्जे से छीन ले गया था डंपर

मौके पर खनिज विभाग के साथ ही पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौजूद थे. बावजूद इसके कान्हा यादव डंपर को टीम से छीन कर ले गया था. उसने माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव गंगेले पर सरिये से हमला करने की कोशिश की थी. इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव बाल बाल बचे थे. इतना ही नहीं खनन माफिया कान्हा और उसके साथियों ने बंदूक निकालकर भी खनिज विभाग की टीम को धमकाने की कोशिश की थी.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में बिजली कटौती को लेकर नागरिकों ने शुक्रवार को हॉस्पिटल चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है.

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान (ETV Bharat)

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

नागरिकों ने तहसीलदार को बताया कि घोड़ाडोंगरी में पिछले 15 दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं. घोड़ाडोंगरी नगर में रोजाना 15 से 20 घंटे तक की बिजली की कटौती हो रही है. इसके साथ ही लो वोल्टेज के कारण भी जनता परेशान है. वहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन सहित ब्लड जांच की मशीन नहीं चल पाने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मरीजों को बैतूल जाना पड़ रहा है.

लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

बिजली की समस्या से नगर में पानी की समस्या की खड़ी हो रही है. वहीं घोड़ाडोंगरी नगर में व्यापारी भी बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं. बिजली कटौती का असर व्यापार पर भी दिखने लगा है. व्यापार दिन पर दिन गिरता जा रहा है. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में माइनिंग विभाग की टीम पर हमला कर फरार हुए खनन माफिया कान्हा यादव को आखिरकार मुरार पुलिस ने 3 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है. माइनिंग विभाग की टीम ने हाल ही में अवैध रूप से रेत का डंपर भर के ले जा रहे माफिया के डंपर को मुरार के बड़ागांव इलाके में पकड़ने में सफलता हासिल की थी. बता दें कि माइनिंग विभाग की टीम ने आरोपी के डंपर को जब्त करने की कोशिश की थी. इस दौरान आरोपी कान्हा यादव ने मौके पर पहुंचकर फर्जी नंबर पर चल रहे अपने डंपर से सड़क पर रेत खाली कर उसे साथियों की मदद से भगा ले गया था.

खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

रेत माफिया की दबंगई, रॉड से अधिकारियों पर किया हमला, फर्जी नंबर प्लेट वाला डंपर छुड़ाया

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी मोमबत्ती

अधिकारियों के कब्जे से छीन ले गया था डंपर

मौके पर खनिज विभाग के साथ ही पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौजूद थे. बावजूद इसके कान्हा यादव डंपर को टीम से छीन कर ले गया था. उसने माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव गंगेले पर सरिये से हमला करने की कोशिश की थी. इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव बाल बाल बचे थे. इतना ही नहीं खनन माफिया कान्हा और उसके साथियों ने बंदूक निकालकर भी खनिज विभाग की टीम को धमकाने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.