बैतूल। इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. बैतूल जिले के भीमपुर क्षेत्र में सोमवार को पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक महिला बीच नदी में फंस गई. जिस पर महिला ने बीच नदी में पत्थर पड़कर अपने आप को बहने से बचा कर रखा. जिसके बाद ग्रामीणों की सतर्कता से उसे सुरक्षित बचा लिया गया.
किनारे से कुछ दूर पर ही फंस गई महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमपुर ब्लॉक में सोमवार को हुई तेज वर्षा के कारण खारीढाना गांव के पास पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला बाढ़ के बीच में फंस गई. नदी के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने तत्काल ही रस्सी की मदद से नदी में उतरकर रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बचाया. बताया गया है कि ग्राम खारीढाना निवासी साधना बाई जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इस दौरान तेज बारिश प्रारंभ हो गई तो वह नदी के रास्ते अपने घर लौट रही थी. अचानक नदी में तेज बहाव आ गया और किनारे से कुछ दूर पर ही वह फंस गई. जैसे-तैसे उसने एक पत्थर को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: बकरियों के लिए युवाओं ने लगाई जान की बाजी, रेस्क्यू देख लोगों की फटी रह गई आंखें जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, कटनी में विकास की राह ताक रहे लोग |
एक घंटे में दो इंच वर्षा दर्ज
नदी के किनारे खड़े लोगों ने तत्काल ही रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. ग्रामीण सुनील कुमरे ने बताया कि खारीढाना और भीमपुर के ऊपरी हिस्से में तेज वर्षा होने से नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी. महिला नदी के बीच फंस गई थी. महिला ने पत्थर को पकड़कर अपने आप को बहने से बचाया. इसके बाद रस्सी के सहारे महिला का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकल गया. बैतूल जिले में सोमवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादलों की आवाजाही होने लगी थी. दोपहर करीब 1 बजे तेज गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर प्रारंभ हो गया. अचानक तेज वर्षा लगातार होने से जन जीवन खासा प्रभावित हुआ. एक घंटे में 42.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इस सीजन में अब तक 236.4 मिली वर्षा हो चुकी है. मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को बैतूल जिले में गरज चमक के साथ आंधी, मूसलधार वर्षा और बारंबार बिजली की चमक का अनुमान जताया है.