बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में एक युवक का उसके ही पिता, सौतेली बहन और प्रेमी ने अपहरण कर हत्या कर दी. सौतेली बहन ने लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पहले अपने ही भाई से दोस्ती की. देर रात घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मिलने के बहाने बुलाया.यहां पिता और प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण कर हत्या कर दी.इसके बाद शव को 90 किलोमीटर दूर नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर मामले का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी बहन और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.
ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम
हत्या की योजना को अमलीजामा पहनाने आरोपी आरती बामने ने अपने परिचित का मोबाईल सिम लेकर ट्रू कॉलर में श्रुति मेहरा सेव करवा दिया और श्रुति मेहरा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर दीपक से बात करने लगी. घटना दिनांक को घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन तरफ मिलने के लिये बुलाया और सेन्ट्रल चौक घोड़ाडोंगरी में अपने पिता अनिल बामने और मित्र नवनीत सराठे के साथ काले रंग की कार से पहुंची. यहां अनिल बामने और नवनीत ने डंडे से मारपीट कर दीपक को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये.
हत्या कर नदी में फेंका शव
रास्ते में हाथ मुंह बांधकर गले एवं चेहरे पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद नर्मदा नदी नर्मदापुरम में ब्रिज से नदी में फेंक दिया. आरोपी अनिल वामने निवासी क्लब कालोनी शोभापुर को भोपाल में दबिश देकर पकड़ा. जिसकी निशानदेही पर मृतक दीपक का शव नदी से निकाला गया.
स्मार्टवॉच से मिली जानकारी
सारणी पुलिस थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि घोडाडोंगरी में स्टेशन रोड सेन्ट्रल चौक में 06 फरवरी की रात में करीबन 12.45 बजे काले रंग की कार में आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक लड़के के साथ लाठी से मारपीट कर जबरदस्ती कार में बैठाकर अपने साथ ले गये थे. यह घटना आसपास के लोगों ने देखी एवं रोकने का प्रयास किया किंतु ये लोग कार को तेजी से भगाकर ले गये.
जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी नरेन्द्र उईके एवं चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा तथा छानबीन की. जांच में पाया गया कि दीपक वामने अपने घर से रात में लगभग 12.30 बजे निकला था और घर वापस नहीं आया. घटना स्थल पर जो स्मार्टवॉच टूटी पड़ी मिली थी, वह दीपक वामने की थी. ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट कर कार में बैठाकर ले गये हैं,वह दीपक बामने हैं.
ये भी पढ़ें: |
प्रॉपर्टी के लिए पिता बना बेटे का हत्यारा
बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि "दीपक बामने अपनी दादी के साथ बेहडीढाना घोड़ाडोंगरी में रहता था. बेहडीढाना में पैतृक मकान है. इस मकान के लिये आरोपी अनिल बामने (दीपक के पिता) एवं उसकी लड़की आरती (दीपक की सौतेली बहन) का दीपक की दादी सरस्वती एवं दीपक से करीबन 02 वर्ष से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले दीपक की दादी ने उस मकान को दीपक के नाम कर दिया था. जिसके चलते दीपक के पिता अनिल बामने व बहन आरती ने मिलकर दीपक की हत्या कर दी.दीपक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं उसकी सौतेली बहन और प्रेमी की तलाश की जा रही है."