ETV Bharat / state

मां से अवैध संबंध का था शक, बेटे ने अधेड़ के साथ खेला खूनी खेल, कांप उठा इलाका - बैतूल में युवक की हत्या

Betul Murder Case: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां से अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. रानीपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. इधर घोड़ाडोंगरी में ही एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है.

youth kills man in betul
बैतूल में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 4:09 PM IST

बैतूल में युवक की हत्या

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मेहकार गांव में एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव स्कूल के सामने सड़क पर फेंका दिया. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी को मृतक और उसकी मां के बीच अवैध संबंध का शक था, जिसके कारण उनसे यह कदम उठाया. वहीं सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे अस्पताल लेकर आई.

मां और मृतक के बीच अवैध संबंध का शक

रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि ''नंदू नर्रे (उम्र 50 वर्ष) रात में गांव के हेमराज नर्रे के घर आया था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में हेमराज ने नंदू की फावड़ा से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव स्कूल के सामने सड़क पर फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर नंदू का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी मां और मृतक के बीच अवैध संबंध का शक था.''

Also Read:

छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात, ममेरे भाई ने 7 साल की बहन से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव दफनाया

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

राजगढ़ में गुस्से में आग बबूला हुआ पति, पत्नी की कनपटी पर कर दिया फायर

नवविवाहिता ने की आत्महत्या

घोड़ाडोंगरी तहसील के गोपीनाथपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कि ''गोपीनाथपुर गांव में नवविवाहिता शिल्पा (पति चंदन पाल उम्र 23 साल) में घर में आत्महत्या कर ली. शिल्पा की आठ माह पहले शादी हुई थी, उसका पति इंदौर में काम करता है. नवविवाहिता ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.''

बैतूल में युवक की हत्या

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मेहकार गांव में एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव स्कूल के सामने सड़क पर फेंका दिया. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी को मृतक और उसकी मां के बीच अवैध संबंध का शक था, जिसके कारण उनसे यह कदम उठाया. वहीं सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे अस्पताल लेकर आई.

मां और मृतक के बीच अवैध संबंध का शक

रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि ''नंदू नर्रे (उम्र 50 वर्ष) रात में गांव के हेमराज नर्रे के घर आया था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में हेमराज ने नंदू की फावड़ा से मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव स्कूल के सामने सड़क पर फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर नंदू का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी मां और मृतक के बीच अवैध संबंध का शक था.''

Also Read:

छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात, ममेरे भाई ने 7 साल की बहन से किया दुष्कर्म, हत्या कर शव दफनाया

इंदौर में अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेम त्रिकोण में लखनऊ के युवक की बेरहमी से हत्या

राजगढ़ में गुस्से में आग बबूला हुआ पति, पत्नी की कनपटी पर कर दिया फायर

नवविवाहिता ने की आत्महत्या

घोड़ाडोंगरी तहसील के गोपीनाथपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कि ''गोपीनाथपुर गांव में नवविवाहिता शिल्पा (पति चंदन पाल उम्र 23 साल) में घर में आत्महत्या कर ली. शिल्पा की आठ माह पहले शादी हुई थी, उसका पति इंदौर में काम करता है. नवविवाहिता ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.''

Last Updated : Mar 7, 2024, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.