बैतूल। जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम पौनी गौला के पास ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में मंगलवार रात के करीब 11.30 बजे आग लग गई. यह बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियों को लेकर बैतूल मुख्यालय आ रही थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
सभी कर्मचारी बाल-बाल बचे
इस हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए गए हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. तब बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बस की आग बुझाई और अंदर रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला. इसके बाद मतदान कर्मचरियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस के इंतजाम किए गए.
ये भी पढ़ें: बैतूल में 69.68 प्रतिशत मतदान, 2019 के मुकाबले लगभग 9 प्रतिशत कम हुई वोटिंग स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, आरोपी की पत्नी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया घायल |
मौके पर पहुंचे डीएम नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा, '' रात करीब 11.30 बजे बस में आग लग गई थी. बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर, 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी. आग लगने से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है, जबकि तीन से चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है.'' आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों भोपाल, विदिशा, सागर, राजगढ़, बैतूल, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में मंगलवार को मतदान हुआ.