ETV Bharat / state

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल जारी, मुंबई से आईडी लेकर सट्टा चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Bookie arrested in Raipur

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल जारी है. इस बीच रायपुर के देवेन्द्र नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई से आईडी लेकर सट्टेबाजी करता था.

Bookie arrested in Raipur
रायपुर से सट्टेबाज गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 8:13 PM IST

रायपुर: रायपुर के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में एक शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमल खटवानी है. कमल का दूसरा साथी पंकज उर्फ राहुल फरार है. राहुल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करता था. आरोपी मुंबई से आईडी लेकर सट्टेबाजी करता था. देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये जब्त किए हैं. आरोपी के खिलाफ देवेंद्र नगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी गिरफ्तार: इस बारे में शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि, "देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास पकड़े गए आरोपी कमल खटवानी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी करता था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोवा, पुणे और मुंबई के लोगों के जरिए सट्टेबाजी करते हैं. मामले में उसका दूसरा साथी पंकज उर्फ राहुल फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फरार आरोपी के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है."

सट्टेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर: बताया जा रहा है कि देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, अन्य आरोपी राहुल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इन दिनों आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का बाजार काफी फल फूल रहा है. इस बीच पुलिस की भी पैनी नजर सट्टेबाजों पर है.

महादेव सट्टेबाजी ऐप में बढ़ीं बघेल की मुश्किलें, जल्द जारी होगा समन, बोले ED के वकील
आईपीएल मैचों पर सट्टे का बाजार गर्म, स्वास्तिक बुक के नाम चल रहा गंदा है पर धंधा है - Betting On IPL Matches
महादेव सट्टा एप: कैश कूरियर असीम दास फिर पलटा, कहा- बघेल के लिए ही थे 508 करोड़, दबाव में बदला बयान

रायपुर: रायपुर के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में एक शख्स को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमल खटवानी है. कमल का दूसरा साथी पंकज उर्फ राहुल फरार है. राहुल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करता था. आरोपी मुंबई से आईडी लेकर सट्टेबाजी करता था. देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये जब्त किए हैं. आरोपी के खिलाफ देवेंद्र नगर पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है.

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी गिरफ्तार: इस बारे में शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि, "देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास पकड़े गए आरोपी कमल खटवानी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी करता था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोवा, पुणे और मुंबई के लोगों के जरिए सट्टेबाजी करते हैं. मामले में उसका दूसरा साथी पंकज उर्फ राहुल फरार है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फरार आरोपी के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है."

सट्टेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर: बताया जा रहा है कि देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, अन्य आरोपी राहुल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इन दिनों आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का बाजार काफी फल फूल रहा है. इस बीच पुलिस की भी पैनी नजर सट्टेबाजों पर है.

महादेव सट्टेबाजी ऐप में बढ़ीं बघेल की मुश्किलें, जल्द जारी होगा समन, बोले ED के वकील
आईपीएल मैचों पर सट्टे का बाजार गर्म, स्वास्तिक बुक के नाम चल रहा गंदा है पर धंधा है - Betting On IPL Matches
महादेव सट्टा एप: कैश कूरियर असीम दास फिर पलटा, कहा- बघेल के लिए ही थे 508 करोड़, दबाव में बदला बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.