बेतियाः खेती में बेहतर प्रयोग कर उसकी लागत कम करने और उपज ज्यादा लेने के फॉर्मूले पर काम करनेवाले बेतिया के प्रगतिशील किसान सुनील जायसवाल को 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर नयी पहचान मिलनेवाली है. दरअसल सुनील जायसवाल की खेती का तरीके को पीएम का सम्मान मिलनेवाला है. जी हां, सुनील कुमार जायसवाल को पीएमओ का निमंत्रण मिल गया है और इस खबर ने बेतिया वासियों को खुशियों से भर दिया है.
'जीरो टिलेज से करें बिजाई, लागत आधी उपज सवाई': पश्चिमी चंपारण के मझौलिया के रहनेवाले प्रगतिशील किसान सुनील कुमार जायसवाल ने शून्य जुताई खेती के जरिये रबी और खरीफ की फसलों की बुआई के लिए प्रेरित किया है. इस फॉर्मूले से जहां किसानों की लागत घटी है वहीं उपज बढ़ी है. खेती में नये-नये प्रयोगों के लिए मशहूर हो चुके सुनील जायसवाल ने जिला के किसानों को 'जीरो टिलेज से करें बिजाई, लागत आधी उपज सवाई का नारा दिया है. सुनील की इसी सोच को पीएम मोदी का सम्मान मिलनेवाला है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से आया निमंत्रणः स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी बिहार के 8 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे, जिनमें सुनील कुमार जायसवाल भी शामिल हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सुनील जायसवाल को निमंत्रण भी मिल गया है.
मझौलिया सहित पूरे जिले में खुशीः सुनील जायसवाल को सम्मान के लिए पीएमओ से निमंत्रण मिलने के बाद मझौलिया सहित पूरे पश्चिमी चंपारण में खुशी की लहर है. लोग इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुनील जायसवाल को पीएम की ओर सम्मानित करने के पल का हमें बेसब्री से इंतजार है.
'कृषि अनुसंधान केंद्र, माधोपुर से मिला मार्गदर्शन': पीएमओ से आमंत्रण मिलने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे किसान सुनील जायसवाल ने बताया कि कृषि अनुसंधान केंद्र माधोपुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर और अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर उन्होंने खेती में कई प्रयोग किए हैं. उन्होंने गहन अध्ययन के बाद जीरो टिलेज से बुआई से खेती की शुरुआत की और ज्यादा उपज हासिल की. सुनील जायसवाल ने सम्मान देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
"यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बारे में सोचते हैं और वह हमें सम्मानित करेंगे. दिल्ली पीएमओ से बिहार के आठ प्रगतिशील किसानों को आमंत्रण पत्र मिला है, जिसमें मेरा भी नाम शामिल है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं"- सुनील कुमार जायसवाल, किसान
कौन हैं आकांक्षा बसु, जिन्हें पीएम मोदी करेंगे सम्मानित, खगड़िया में जश्न का माहौल - Akanksha Basu