ETV Bharat / state

बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता, आरा मिल संचालक के घर से मिला हथियारों का जखीरा - WEAPONS RECOVERED IN BETTIAH - WEAPONS RECOVERED IN BETTIAH

LARGE NUMBER OF WEAPONS: बेतिया में पुलिस ने एक आरा मिल संचालक के घर से हथियारों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में हरगुण कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, पढ़िये पूरी खबर,

बड़ी संख्या में हथियार जब्त
बड़ी संख्या में हथियार जब्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 6, 2024, 9:43 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके में छापेमारी कर एक आरा मिल संचालक के घर से बड़ी संख्या में हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके के तुराहपटी सिरीसिया गांव में एक आरा मिल संचालक के घर छापा मारा और ये हथियार बरामद किये.

आलमारी में रखे थे हथियारः बताया जाता है कि पुलिस ने हरगुण कुमार त्रिपाठी के घर छापा मारा. घर की तलाशी के दौरान जब पुलिस ने एक बंद कमरे को खुलवाया और कमरे में रखी आलमारी की तलाशी ली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गयीं. आलमारी से एक रिवॉल्वर, 1 एकनाली बंदूक और 1 रायफल के साथ-साथ कई अलग-अलग बोर के 53 जिंदा कारतूस जब्त किए. पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए और हरगुण कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

"तुराहपटी सिरीसिया गांव निवासी हरगुण कुमार त्रिपाठी (55) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके घर से 1 रिवाल्वर , 1 एकनाली बंदूक , 1 रायफल और विभिन्न बोर की 53 गोलियाँ बरामद की गयी है. उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है."-विवेक दीप, एसडीपीओ, बेतिया सदर

ये भी पढ़ेंःबेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

बेतियाः बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके में छापेमारी कर एक आरा मिल संचालक के घर से बड़ी संख्या में हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सिरीसिया थाना इलाके के तुराहपटी सिरीसिया गांव में एक आरा मिल संचालक के घर छापा मारा और ये हथियार बरामद किये.

आलमारी में रखे थे हथियारः बताया जाता है कि पुलिस ने हरगुण कुमार त्रिपाठी के घर छापा मारा. घर की तलाशी के दौरान जब पुलिस ने एक बंद कमरे को खुलवाया और कमरे में रखी आलमारी की तलाशी ली तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गयीं. आलमारी से एक रिवॉल्वर, 1 एकनाली बंदूक और 1 रायफल के साथ-साथ कई अलग-अलग बोर के 53 जिंदा कारतूस जब्त किए. पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए और हरगुण कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

"तुराहपटी सिरीसिया गांव निवासी हरगुण कुमार त्रिपाठी (55) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनके घर से 1 रिवाल्वर , 1 एकनाली बंदूक , 1 रायफल और विभिन्न बोर की 53 गोलियाँ बरामद की गयी है. उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है."-विवेक दीप, एसडीपीओ, बेतिया सदर

ये भी पढ़ेंःबेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah

गोलगप्पे वाले से प्यार, पिता ने बेटी को 6 टुकड़ों में काटा.. बेतिया से रूह कंपाने वाली घटना - Girl Suicide In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.