बेतिया: बिहार के बेतिया में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है. कई दिनों से फरार चल रहा पिन्नू कोर्ट में पेश होने की फिराक में था. इसी दौरान उसे एसपी कार्यालय के बाहर से सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने गिरफ्तार किया है.
घर और स्कूल पर चिपकाया गया था इश्ताहार: वहीं आज बैंड बाजे के साथ स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पिन्नू के घर, होटल और पत्नी के स्कूल पर इश्तहार चिपकाया गया था. बिहार की मंत्री के भाई पिन्नू की दादागिरी पर बेतिया पुलिस ने लगाम लगा दिया है.
पिन्नु के होटल पर भी चिपका इश्ताहार: पुलिस ने आगे पिन्नु के होटल जहां पर शिवपूजन महतो को अपहरण कर लाया गया था वहां पर भी इश्तहार चिपका दिया है. बता दें कि पिन्नू के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें एक शिवपूजन महतो को हथियार के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का मामला है. उसके बाद से ही पिन्नू फरार चल रहा था. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कोर्ट से उन्हेंने इश्तेहार चिपकाने के लिए अनुमति मांगी थी, जो मिलने के बाद बैंड-बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया गया है.
"पुलिस ने फरार पिन्नू और उसकी पत्नी के सभी ठिकानों पर इश्तहार चिपका दिया है. इसके लिए बीते कल कोर्ट से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद ही पिन्नू और उसकी पत्नी के घर, होटल और स्कूल पर इश्ताहार चिपकाया गया."-विवेक दीप, एसडीपीओ
पिन्नू कोर्ट से हुआ था फरार: पिन्नू तीन दिन पहले बेतिया न्यायालय में सरेंडर करने आया था. हालांकि कोर्ट में देरी से पहुंचने के बाद कोर्ट ने कस्टडी लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद पुलिस को चकमा देकर पिन्नू कोर्ट से फरार हो गया. दो दिनों से पुलिस कोर्ट में पिन्नू का इंतजार कर रही थी कि कहीं वो फिर से सरेंडर करने आएगा लेकिन पिन्नू कोर्ट नहीं पहुंचा, जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-बेतिया में पिस्टल की नोक पर अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - KIDNAPPING IN BETTIAH