ETV Bharat / state

'मुझे लगा कि कोई जंगली जानवर है और सरिया मार दिया', चौकीदार की हत्या के आरोपी का कबूलनामा - MURDER IN BETTIAH

CHOWKIDAR MURDER: बेतिया में चार दिनों से लापता जिस चौकीदार की तलाश की जा रही थी, उसकी हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था. लाश बरामद होने के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार शख्स का कहना है कि उसने जानवर समझ कर हमला किया था जिससे चौकीदार की जान चली गयी. पढ़िये पूरी खबर,

गिरफ्त में चौकीदार की हत्या का आरोपी
गिरफ्त में चौकीदार की हत्या का आरोपी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 8:41 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया के मटियारिया थाने के चौकीदार प्रभु राम का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. प्रभु राम चार दिनों पहले लापता हुआ था और तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. वहीं चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र उरांव का दावा है कि उसने जानवर की गफलत में प्रभु राम पर हमला किया था.

'रात 12 बजे दरवाजा खटखटाने पर किया हमला': चौकीदार प्रभु राम की हत्या के आरोपी वीरेंद्र उरांव के दावों पर यकीन करें तो उसने रात को प्रभु राम पर इसलिए हमला किया था कि उसे लगा कि उसके घर में कोई जानवर घुस आया है. वीरेंद्र उरांव के मुताबिक रात को 12 बजे उसके दरवाजे पर बार-बार खटखटाने की आवाज आई तो वो डर गया और जानवर के भ्रम में लोहे के रॉड से चौकीदार पर हमला कर दिया.

'जंगली जानवर समझकर किया था हमला' (ETV BHARAT)

"रात को 12 बजे एक व्यक्ति बार- बार दरवाजा खटखटा रहा था. अभी बाघ-भालू का डर चल रहा है. मुझे भी लगा कि कोई जंगली जानवर है. बार-बार मैं पूछता रहा कि दरवाजे पर कौन है. लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे रहा था. जिसके बाद पीछे से मैंने सरिया से हमला कर दिया तो वह मर गया. जब मैंने देखा तो आदमी था. जिसके बाद मै डर गया और शव को लाकर खेत में दफना दिया."- वीरेंद्र उरांव, आरोपी

चार दिनों से लापता था चौकीदारः पूरा मामला गौनाहा थाना इलाके के मडीहा गांव का है. जानकारी के मुताबिक प्रभु राम मटियारिया थाने में चौकीदार था और पिछले चार दिनों से लापता था. इसको लेकर प्रभु राम के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पुलिस प्रभु राम की तलाश में जुटी हुई थी. इसी तलाशी के दौरान गन्ने के खेत में चौकीदार का शव मिला.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि चौकीदार की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दफ्न कर दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं हत्या के आरोप में वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया है.

"मटियारिया थाने के चौकीदार की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है."- शौर्य सुमन, एसपी

ये भी पढ़ेंःबेतिया में बाघ का आतंक, महिलाओं ने संभाली गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी - Tiger in Bettiah

'तेजी से आया और पति की गर्दन को..' पत्नी ने सुनाई आदमखोर बाघ के हमले की दास्तां - Bihar Tiger Attack

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students

बेतियाः बिहार के बेतिया के मटियारिया थाने के चौकीदार प्रभु राम का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. प्रभु राम चार दिनों पहले लापता हुआ था और तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. वहीं चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र उरांव का दावा है कि उसने जानवर की गफलत में प्रभु राम पर हमला किया था.

'रात 12 बजे दरवाजा खटखटाने पर किया हमला': चौकीदार प्रभु राम की हत्या के आरोपी वीरेंद्र उरांव के दावों पर यकीन करें तो उसने रात को प्रभु राम पर इसलिए हमला किया था कि उसे लगा कि उसके घर में कोई जानवर घुस आया है. वीरेंद्र उरांव के मुताबिक रात को 12 बजे उसके दरवाजे पर बार-बार खटखटाने की आवाज आई तो वो डर गया और जानवर के भ्रम में लोहे के रॉड से चौकीदार पर हमला कर दिया.

'जंगली जानवर समझकर किया था हमला' (ETV BHARAT)

"रात को 12 बजे एक व्यक्ति बार- बार दरवाजा खटखटा रहा था. अभी बाघ-भालू का डर चल रहा है. मुझे भी लगा कि कोई जंगली जानवर है. बार-बार मैं पूछता रहा कि दरवाजे पर कौन है. लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे रहा था. जिसके बाद पीछे से मैंने सरिया से हमला कर दिया तो वह मर गया. जब मैंने देखा तो आदमी था. जिसके बाद मै डर गया और शव को लाकर खेत में दफना दिया."- वीरेंद्र उरांव, आरोपी

चार दिनों से लापता था चौकीदारः पूरा मामला गौनाहा थाना इलाके के मडीहा गांव का है. जानकारी के मुताबिक प्रभु राम मटियारिया थाने में चौकीदार था और पिछले चार दिनों से लापता था. इसको लेकर प्रभु राम के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पुलिस प्रभु राम की तलाश में जुटी हुई थी. इसी तलाशी के दौरान गन्ने के खेत में चौकीदार का शव मिला.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि चौकीदार की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दफ्न कर दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं हत्या के आरोप में वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया है.

"मटियारिया थाने के चौकीदार की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है."- शौर्य सुमन, एसपी

ये भी पढ़ेंःबेतिया में बाघ का आतंक, महिलाओं ने संभाली गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी - Tiger in Bettiah

'तेजी से आया और पति की गर्दन को..' पत्नी ने सुनाई आदमखोर बाघ के हमले की दास्तां - Bihar Tiger Attack

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.