किशनगंजः बिहार के किशनगंज में बंगाल पुलिस पर हमला किया गया. लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर गिरफ्तार लॉटरी माफिया को छुड़ा लिए. पुलिस किसी तरह जान बचाकर सदर थाना पहुंची. इस घटना के बाद से किशनगंज पुलिस एक्शन में आ गयी है. आरोपी को छुड़ाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
किशनगंज कनेक्शन: दरअसल, मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा है. मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना में नकली लॉटरी मामले में 23 नवंबर को एक केस दर्ज हुआ था. बंगाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अनुसंधान के दौरान इसका कनेक्शन किशनगंज से सामने आया था. पुलिस के मुताबिक किशनगंज निवासी मेहंदी नामक युवक इसका मुख्य सप्लायर है.
इसलिए लोगों ने छुड़ायाः बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मेहंदी किशनगंज में हमीम चौक के समीप पहुंचा है. इसी के आधार पर गिरफ्तारी करने के लिए आयी थी. पुलिस आरोपी को वाहन में बैठाकर ले जा रही थी कि इसी दौरान उसने हल्ला कर दिया. कहने लगा कि 'बंगाल पुलिस ले जाकर उसे मार देगी. साथ में सदर पुलिस भी नहीं है.' आरोपी ने बचाने की गुहार लगायी.
लोगों के खिलाफ प्राथमिकीः आरोपी की बात सुनते ही स्थानीय लोगों ने बंगाल पुलिस के वाहन को घेर लिया. पुलिस से हाथापाई करते हुए आरोपी को गाड़ी से बाहर निकाल लिया और मौका देखर भगा दिया. इस घटना को लेकर बंगाल पुलिस सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.
"नकली और फर्जी लॉटरी का खेल चल रहा था. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला था कि मुख्य सरगना किशनगंज के खगड़ा के रहने वाला मेहदी हसन है. किशनगंज से मालदा और आसपास के क्षेत्र में नकली लॉटरी का सप्लाई करता है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिए थे, लेकिन आरोपी के परिजनों ने हाथापाई कर छुड़ा लिए." -मोहम्मद कोईमुद्दीन, पश्चिम बंगाल पुलिस
#किशनगंज_पुलिस का सहयोग करें एवं अपराध की रोकथाम में सहभागी बनें।
— Kishanganj Police (@KISHANGNJPOLICE) December 13, 2024
किशनगंज पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैl pic.twitter.com/hhxamm8yDz
किशनगंज लॉटरी की छपाईः बंगाल पुलिस के मुताबिक नकली लॉटरी का तार किशनगंज से जुड़ा है. लॉटरी की छपाई किशनगंज जिले में ही होती है, जिसका सप्लाई पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में की जाती है. पुलिस अब इस नकली लॉटरी के माफियाओं तक पहुंचने में जूटी है. इधर, बंगाल पुलिस पर हमला मामले में किशनगंज एसडीपीओ ने कार्रवाई की बात कही है.
"बंगाल पुलिस सदर पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार करने हलीम चौक गयी थी. लोगों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को भगा दिया. मामले में बंगाल पुलिस के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी को भगाने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा." -गौतम कुमार, एसडीपीओ, किशनगंज
यह भी पढ़ेंः