ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: बेमेतरा के बेरला और साजा में मतदान जारी, वोटरों में जबरदस्त उत्साह - BEMETARA PANCHAYAT ELECTION 2025

bemetara Panchayat Election 2025, Panchayat Election Voting updates:बेरला और साजा में सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान जारी है.

BEMETARA PANCHYAT CHUNAV 2025
बेमेतरा पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:28 AM IST

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज आखिरी चरण है. बेमेतरा में सुबह से ही वोटिंग को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए आए लोगों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पीने के पानी और बैठने की भी व्यवस्था की गई है. दिव्यांग लोगों के लिए कई बूथों पर रैंप भी बनाए गए हैं.

वोटरों में जबरदस्त उत्साह: शनिवार देर शाम तक सभी बूथों पर मतदान पहुंच चुके थे. मतदान दल मतदान सामग्री के साथ बूथों पर ही रुके. सुबह होते ही मतदान दल ने मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे फेज के लिए साजा और बेरला में कुल 306 सरपंचों, कुल 2766 पंचों, पचास जनपद सदस्यों सहित 7 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता करेगी. गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 हजार से ज्यादा मतदान दल के सदस्यों की ड्यूटी निर्वाचन आयोग ने लगाई है. सुरक्षा के लिहाज से 12 सौ से ज्यादा जवानों को भी तैनात किया गया है.

बेमेतरा पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)

573 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट: बेरला जनपद क्षेत्र में 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वही साजा जनपद क्षेत्र में 290 मतदान केंद्र दोनों मिलकर कुल 573 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. बेरला जनपद क्षेत्र में कुल 148,424 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 74,562, महिला मतदाता 73,817 हैं. साजा जनपद क्षेत्र में कुल मतदाता 148,501 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 74,562 वहीं महिला मतदाता 73,939 हैं. बेरला और साजा मे कुल मतदाता 296,925 हैं जिसमे पुरुष मतदाता 149,169 वहीं महिला मतदाता 147,756 हैं.

मैदान में प्रत्याशी: सरपंच पद के लिए बेरला में 100 पद के मतदान हो रहा है, वहीं साजा में सरपंच पद के लिए 206 पदों के लिए मतदान जारी है. बेरला जनपद और साजा जनपद मिलाकर कुल 306 सरपंच पद के लिए कुल 530 अभ्यर्थी मैदान में हैं. बेमेतरा जिला के बेरला जनपद क्षेत्र में पंच पद के लिए कुल 1382 पद साजा जनपद में पंच पद के कुल 1384 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. यहां कुल 2766 पदों के लिए 2331अभ्यर्थी मैदान में हैं.

कांटे की टक्कर: जनपद सदस्य के लिए बेरला जनपद क्षेत्र में 25 पद के लिए मतदान हो रहा है. साजा जनपद क्षेत्र में कुल 25 पद के लिए मतदान जारी है. दोनों जनपदों को मिलकर कुल 50 जनपद सदस्य के पद के लिए कुल 123 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए बेरला क्षेत्र से कुल 4 पद और साजा क्षेत्र से कुल 3 पदों के लिए वोटिंग चल रही है. सात पदों के लिए कुल 33 अभ्यर्थी मैदान में हैं.

573 मतदान केंद्रों पर 3210 कर्मचारियों की ड्यूटी: मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से बेरला में 21 केंद्र और साजा में 18 केंद्र बनाए गए हैं. बेरला में 340 मतदान दल का गठन किया गया है, वहीं साजा में 348 मतदान दल का गठन किया गया है. बेरला जनपद में कुल 1020 पुरुष मतदान कर्मी 566 महिला मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. साजा जनपद क्षेत्र में कुल 1044 पुरुष मतदान कर्मी तो 580 महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल मिलाकर 3210 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वही बेरला जनपद में 283 और साजा जनपद क्षेत्र में 290 कुल 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है.

मतदान की अपील: मतदान से एक दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान की अपील लोगों से की है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों के रिश्तेदारों को निर्दलीयों ने दी पटखनी

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज आखिरी चरण है. बेमेतरा में सुबह से ही वोटिंग को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए आए लोगों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पीने के पानी और बैठने की भी व्यवस्था की गई है. दिव्यांग लोगों के लिए कई बूथों पर रैंप भी बनाए गए हैं.

वोटरों में जबरदस्त उत्साह: शनिवार देर शाम तक सभी बूथों पर मतदान पहुंच चुके थे. मतदान दल मतदान सामग्री के साथ बूथों पर ही रुके. सुबह होते ही मतदान दल ने मतदान कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे फेज के लिए साजा और बेरला में कुल 306 सरपंचों, कुल 2766 पंचों, पचास जनपद सदस्यों सहित 7 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता करेगी. गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 3 हजार से ज्यादा मतदान दल के सदस्यों की ड्यूटी निर्वाचन आयोग ने लगाई है. सुरक्षा के लिहाज से 12 सौ से ज्यादा जवानों को भी तैनात किया गया है.

बेमेतरा पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat)

573 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट: बेरला जनपद क्षेत्र में 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वही साजा जनपद क्षेत्र में 290 मतदान केंद्र दोनों मिलकर कुल 573 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. बेरला जनपद क्षेत्र में कुल 148,424 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 74,562, महिला मतदाता 73,817 हैं. साजा जनपद क्षेत्र में कुल मतदाता 148,501 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 74,562 वहीं महिला मतदाता 73,939 हैं. बेरला और साजा मे कुल मतदाता 296,925 हैं जिसमे पुरुष मतदाता 149,169 वहीं महिला मतदाता 147,756 हैं.

मैदान में प्रत्याशी: सरपंच पद के लिए बेरला में 100 पद के मतदान हो रहा है, वहीं साजा में सरपंच पद के लिए 206 पदों के लिए मतदान जारी है. बेरला जनपद और साजा जनपद मिलाकर कुल 306 सरपंच पद के लिए कुल 530 अभ्यर्थी मैदान में हैं. बेमेतरा जिला के बेरला जनपद क्षेत्र में पंच पद के लिए कुल 1382 पद साजा जनपद में पंच पद के कुल 1384 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. यहां कुल 2766 पदों के लिए 2331अभ्यर्थी मैदान में हैं.

कांटे की टक्कर: जनपद सदस्य के लिए बेरला जनपद क्षेत्र में 25 पद के लिए मतदान हो रहा है. साजा जनपद क्षेत्र में कुल 25 पद के लिए मतदान जारी है. दोनों जनपदों को मिलकर कुल 50 जनपद सदस्य के पद के लिए कुल 123 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए बेरला क्षेत्र से कुल 4 पद और साजा क्षेत्र से कुल 3 पदों के लिए वोटिंग चल रही है. सात पदों के लिए कुल 33 अभ्यर्थी मैदान में हैं.

573 मतदान केंद्रों पर 3210 कर्मचारियों की ड्यूटी: मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से बेरला में 21 केंद्र और साजा में 18 केंद्र बनाए गए हैं. बेरला में 340 मतदान दल का गठन किया गया है, वहीं साजा में 348 मतदान दल का गठन किया गया है. बेरला जनपद में कुल 1020 पुरुष मतदान कर्मी 566 महिला मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. साजा जनपद क्षेत्र में कुल 1044 पुरुष मतदान कर्मी तो 580 महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल मिलाकर 3210 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वही बेरला जनपद में 283 और साजा जनपद क्षेत्र में 290 कुल 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है.

मतदान की अपील: मतदान से एक दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान की अपील लोगों से की है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: हारने के बाद मतदान दल और पुलिस पर पथराव, 9 गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिग्गजों के रिश्तेदारों को निर्दलीयों ने दी पटखनी
Last Updated : Feb 23, 2025, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.