ETV Bharat / state

परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दे मांगी रिश्वत, आईफोन प्रो मैक्स लेते थानाधिकारी और रीडर ट्रैप - SHO and Reader trapped by ACB

ठगी के मामले में परिवादी को आरोपी बनाने की धमकी देने के मामले में बहरोड़ थानाधिकारी व रीडर को जयपुर एसीबी ने आईफोन प्रो मैक्स लेते ट्रैप किया है.

SHO and Reader trapped by ACB
थानाधिकारी और रीडर ट्रैप (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:36 PM IST

आईफोन प्रो मैक्स लेते थानाधिकारी और रीडर ट्रैप (ETV Bharat Behror)

बहरोड़. जयपुर एसीबी टीम ने बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश यादव व रीडर कांस्टेबल अजित यादव को आईफोन प्रो मैक्स रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने इसके साथ ही नकद 15 हजार रुपए भी मांग थे.

मामले को लेकर एसीबी के एएसपी संजीव सिहाग ने बताया कि परिवादी लक्सीवास बहरोड़ निवासी सुबेसिंह ने जयपुर एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि बहरोड़ सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें थानाधिकारी की ओर से परिवादी से आईफोन प्रो मैक्स की मांग की थी. साथ ही 15 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. ऐसा नहीं करने पर मामले में परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में एसीबी की टीम ने डमी आईफोन का उपयोग करते हुए थानाधिकारी व रीडर को ट्रैप किया गया.

पढ़ें: एसीपी के नाम पर रिश्वत मांगने वाले को एसीबी ने किया गिरफ्तार, आरपीएस भी जांच के दायरे में - ACB Arrested A Person In Bribe

परिवादी ने बताया कि गुरुग्राम में रियल स्टेट कम्पनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी में करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था. जिसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर थानाधिकारी व रीडर के ठिकानों पर एसीबी की सर्च कार्रवाई चल रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर थाना प्रभारी और रीडर मीडिया से अपना मुंह छिपाते नजर आए. आरोपी इससे पहले सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने पर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही चलती रही.

आईफोन प्रो मैक्स लेते थानाधिकारी और रीडर ट्रैप (ETV Bharat Behror)

बहरोड़. जयपुर एसीबी टीम ने बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश यादव व रीडर कांस्टेबल अजित यादव को आईफोन प्रो मैक्स रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने इसके साथ ही नकद 15 हजार रुपए भी मांग थे.

मामले को लेकर एसीबी के एएसपी संजीव सिहाग ने बताया कि परिवादी लक्सीवास बहरोड़ निवासी सुबेसिंह ने जयपुर एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि बहरोड़ सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें थानाधिकारी की ओर से परिवादी से आईफोन प्रो मैक्स की मांग की थी. साथ ही 15 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. ऐसा नहीं करने पर मामले में परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में एसीबी की टीम ने डमी आईफोन का उपयोग करते हुए थानाधिकारी व रीडर को ट्रैप किया गया.

पढ़ें: एसीपी के नाम पर रिश्वत मांगने वाले को एसीबी ने किया गिरफ्तार, आरपीएस भी जांच के दायरे में - ACB Arrested A Person In Bribe

परिवादी ने बताया कि गुरुग्राम में रियल स्टेट कम्पनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी में करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था. जिसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर थानाधिकारी व रीडर के ठिकानों पर एसीबी की सर्च कार्रवाई चल रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर थाना प्रभारी और रीडर मीडिया से अपना मुंह छिपाते नजर आए. आरोपी इससे पहले सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने पर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही चलती रही.

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.