बहरोड़. जयपुर एसीबी टीम ने बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश यादव व रीडर कांस्टेबल अजित यादव को आईफोन प्रो मैक्स रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपियों ने इसके साथ ही नकद 15 हजार रुपए भी मांग थे.
मामले को लेकर एसीबी के एएसपी संजीव सिहाग ने बताया कि परिवादी लक्सीवास बहरोड़ निवासी सुबेसिंह ने जयपुर एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि बहरोड़ सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें थानाधिकारी की ओर से परिवादी से आईफोन प्रो मैक्स की मांग की थी. साथ ही 15 हजार रुपए मांगे जा रहे थे. ऐसा नहीं करने पर मामले में परिवादी को ही आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में एसीबी की टीम ने डमी आईफोन का उपयोग करते हुए थानाधिकारी व रीडर को ट्रैप किया गया.
परिवादी ने बताया कि गुरुग्राम में रियल स्टेट कम्पनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी में करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था. जिसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर थानाधिकारी व रीडर के ठिकानों पर एसीबी की सर्च कार्रवाई चल रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर थाना प्रभारी और रीडर मीडिया से अपना मुंह छिपाते नजर आए. आरोपी इससे पहले सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने पर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्यवाही चलती रही.