बहरोड: पुलिस ने 28 लाख रुपए की शराब से भरे ट्रक को गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. अब उसके फरार साथी की पुलिस को तलाश है.
बहरोड के कोतवाली थाना प्रभारी महेश तिवारी ने बताया कि परिवादी अमर सिंह ने पिछली 8 अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि ग्लोबस शराब फैक्ट्री से शराब का एक ट्रक भरकर जोधपुर के लिए रवाना किया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. ट्रक चालक से बात करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला. इस पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया गया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रक चालक हैदर खान ने सद्दाम नाम के युवक से मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पूरी शराब बेच दी थी. बाद में दोनों फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक जैसलमेर के हैदर खान पुत्र शेरूखान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग उनके साथ थे. पुलिस जांच के सामने आया कि ट्रक में 825 पेटी शराब की भरी हुई थी. इसकी कीमत 28 लाख रुपए बताई गई थी. पुलिस ने ट्रक बरामद कर जब्त कर लिया.