ETV Bharat / state

Rajasthan: चालक ने ही बेच दी थी ट्रक में भरी शराब, आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश

बहरोड़ थाना पुलिस ने ट्रक में भरी 28 लाख रुपए की शराब बेचने के मामले में उसके चालक को गिरफ्तार किया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Truck Driver Arrested
ट्रक में भरी शराब बेचने का आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में (Photo ETV Bharat Behror)

बहरोड: पुलिस ने 28 लाख रुपए की शराब से भरे ट्रक को गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. अब उसके फरार साथी की पुलिस को तलाश है.

बहरोड के कोतवाली थाना प्रभारी महेश तिवारी ने बताया कि परिवादी अमर सिंह ने पिछली 8 अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि ग्लोबस शराब फैक्ट्री से शराब का एक ट्रक भरकर जोधपुर के लिए रवाना किया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. ट्रक चालक से बात करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला. इस पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया गया.

पढ़ें: झुंझुनू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रक चालक हैदर खान ने सद्दाम नाम के युवक से मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पूरी शराब बेच दी थी. बाद में दोनों फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक जैसलमेर के हैदर खान पुत्र शेरूखान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग उनके साथ थे. पुलिस जांच के सामने आया कि ट्रक में 825 पेटी शराब की भरी हुई थी. इसकी कीमत 28 लाख रुपए बताई गई थी. पुलिस ने ट्रक बरामद कर ​जब्त कर लिया.

बहरोड: पुलिस ने 28 लाख रुपए की शराब से भरे ट्रक को गायब करने के मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. अब उसके फरार साथी की पुलिस को तलाश है.

बहरोड के कोतवाली थाना प्रभारी महेश तिवारी ने बताया कि परिवादी अमर सिंह ने पिछली 8 अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि ग्लोबस शराब फैक्ट्री से शराब का एक ट्रक भरकर जोधपुर के लिए रवाना किया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. ट्रक चालक से बात करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला. इस पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया गया.

पढ़ें: झुंझुनू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रक चालक हैदर खान ने सद्दाम नाम के युवक से मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पूरी शराब बेच दी थी. बाद में दोनों फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक जैसलमेर के हैदर खान पुत्र शेरूखान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग उनके साथ थे. पुलिस जांच के सामने आया कि ट्रक में 825 पेटी शराब की भरी हुई थी. इसकी कीमत 28 लाख रुपए बताई गई थी. पुलिस ने ट्रक बरामद कर ​जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.