ETV Bharat / state

22 सितंबर तक ट्रेन से यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट, कौन कौन सी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, किसका बदला रूट - Railway canceled many trains

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों के चलते उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर दिए गए हैं. तो कईयों के स्टेशन बदल दिए गए हैं तो कई का समय चेंज कर दिया गया है. तो सितंबर महीने में रेलवे से यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लें.

Etv Bharat
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! (photo Credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 4:00 PM IST

वाराणसी: रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. जिसमें स्टेशनों का विकास भी शामिल है. इसी के तहत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. वाराणसी-जंघई-फाफामऊ- प्रयागराज जंक्शन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम, प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जंघई में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. जिसके कारण उत्तर रेलवे ने 10 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई दर्जन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था. वहीं दो गाड़ियों का समय और ओरिजिनेशन स्टेशन बदला गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल:

  • बनारस से 12 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस कैंसिल.
  • लखनऊ से 12 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल .
  • बनारस से 11 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस कैंसिल .
  • नई दिल्ली से 12 से 15 सितम्बर तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल .
  • बनारस से 12 सितम्बर को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल .
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल.
  • गाजीपुर सिटी से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू विशेष गाड़ी कैंसिल .
  • प्रयागराज संगम से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05117 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05118 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेंगी.

    इन ट्रेनों का बदला रूट
  • डिब्रूगढ़ से 10, 11 और 12 सितम्बर को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • नई दिल्ली से 13 और 14 सितम्बर को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • नई दिल्ली से 12 सितम्बर को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बलिया से 05, 12 और 19 सितम्बर को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के बाद इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के बाद इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज स्टेशन पर नहीं होगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 08 और 15 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली और मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बलिया से 09 और 16 सितम्बर को चलने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • हावड़ा से 13 सितम्बर को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • कोलकाता से 12 सितम्बर को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट -लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आगरा कैंट से 14 सितम्बर को चलने वाली 13168 आगरा कैंट -कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • वाराणसी सिटी से 12 सितम्बर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट- लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जोधपुर से 11 सितम्बर को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट- शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग षाहगंज-अयोध्या कैण्ट-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेशनों पर नही रहेगा.
  • ग्वालियर से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सुरियांवा, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, सुरियांवा, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • दुर्ग से 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंं. -प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 07, 14 और 21 सितम्बर तक चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मडियाहूं, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 09 और 16 सितम्बर तक चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मडियाहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बांद्रा टर्मिनस से 08 सितम्बर को चलने वाली 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहू, जौनपुर, केराकत, डोभी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गाजीपुर सिटी से 10 सितम्बर को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डोभी, केराकत, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेशनों पर नही रहेगा.
  • गाजीपुर सिटी से 10 और 14 सितम्बर को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव डोभी, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 09 और 13 सितम्बर, को चलने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहूं, जौनपुर, दोधी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मुम्बई सेंट्रल से 04, 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 09183 मुम्बई सेंट्रल -बनारस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बनारस से 06, 13 और 20 सितम्बर, को चलने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रेल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबेरली, लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव चौखण्डी, सेवापुरी, कपसेटी, परसीपुर, भदोही, मोढ, सुरियांवा, सराय कंसराय, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, सरायचंडी, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं., नैनी, शंकरगढ़, डभौरा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव डभौरा, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग, फाफामऊ, सरायचण्डी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियांवा, मोढ, भदोही, परसीपुर, कपसेटी, सेवापुरी, चौखण्डी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • सीतामढ़ी से 05, 07, 12, 14, 19 और 21 सितम्बर को चलने वाली 04021 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 06, 11, 13, 18 और 20 सितम्बर को चलने वाली 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

    इनका बदला स्टेशन, यहां से अब चलेंगी ट्रेन
  • बनारस से 03 से 23 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलाई जायेगी.
  • देहरादून से 01 से 21 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी.

  • इसका बदला समय
  • बनारस से 10 और 22 सितम्बर 2024 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से 60/120 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

ये भी पढ़ें :गुम हो जाए या फट जाए ट्रेन का टिकट, बिना टेंशन होगा सफर, बस करना होगा यह काम - Train Ticket Is Lost

वाराणसी: रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. जिसमें स्टेशनों का विकास भी शामिल है. इसी के तहत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. वाराणसी-जंघई-फाफामऊ- प्रयागराज जंक्शन और वाराणसी-जंघई-मां बेला देवी धाम, प्रतापगढ़ रेल खंड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खंड में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जंघई में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. जिसके कारण उत्तर रेलवे ने 10 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई दर्जन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था. वहीं दो गाड़ियों का समय और ओरिजिनेशन स्टेशन बदला गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल:

  • बनारस से 12 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस कैंसिल.
  • लखनऊ से 12 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल .
  • बनारस से 11 से 14 सितम्बर तक चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस कैंसिल .
  • नई दिल्ली से 12 से 15 सितम्बर तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस कैंसिल .
  • बनारस से 12 सितम्बर को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल .
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल.
  • गाजीपुर सिटी से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू विशेष गाड़ी कैंसिल .
  • प्रयागराज संगम से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05117 बनारस-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 05118 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी कैंसिल रहेंगी.

    इन ट्रेनों का बदला रूट
  • डिब्रूगढ़ से 10, 11 और 12 सितम्बर को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • नई दिल्ली से 13 और 14 सितम्बर को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • नई दिल्ली से 12 सितम्बर को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बलिया से 05, 12 और 19 सितम्बर को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के बाद इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के बाद इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज स्टेशन पर नहीं होगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 08 और 15 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली और मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बलिया से 09 और 16 सितम्बर को चलने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • हावड़ा से 13 सितम्बर को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • कोलकाता से 12 सितम्बर को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट -लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आगरा कैंट से 14 सितम्बर को चलने वाली 13168 आगरा कैंट -कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • वाराणसी सिटी से 12 सितम्बर को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट- लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • जोधपुर से 11 सितम्बर को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट- शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग षाहगंज-अयोध्या कैण्ट-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेशनों पर नही रहेगा.
  • ग्वालियर से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सुरियांवा, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, सुरियांवा, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • दुर्ग से 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंं. -प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मऊ से 07, 14 और 21 सितम्बर तक चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मडियाहूं, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 09 और 16 सितम्बर तक चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मडियाहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बांद्रा टर्मिनस से 08 सितम्बर को चलने वाली 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहू, जौनपुर, केराकत, डोभी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गाजीपुर सिटी से 10 सितम्बर को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डोभी, केराकत, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेशनों पर नही रहेगा.
  • गाजीपुर सिटी से 10 और 14 सितम्बर को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव डोभी, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 09 और 13 सितम्बर, को चलने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहूं, जौनपुर, दोधी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • मुम्बई सेंट्रल से 04, 11 और 18 सितम्बर को चलने वाली 09183 मुम्बई सेंट्रल -बनारस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बनारस से 06, 13 और 20 सितम्बर, को चलने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रेल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबेरली, लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव चौखण्डी, सेवापुरी, कपसेटी, परसीपुर, भदोही, मोढ, सुरियांवा, सराय कंसराय, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, सरायचंडी, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं., नैनी, शंकरगढ़, डभौरा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 21 सितम्बर तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस गाड़ी का ठहराव डभौरा, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग, फाफामऊ, सरायचण्डी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियांवा, मोढ, भदोही, परसीपुर, कपसेटी, सेवापुरी, चौखण्डी स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • सीतामढ़ी से 05, 07, 12, 14, 19 और 21 सितम्बर को चलने वाली 04021 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 06, 11, 13, 18 और 20 सितम्बर को चलने वाली 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

    इनका बदला स्टेशन, यहां से अब चलेंगी ट्रेन
  • बनारस से 03 से 23 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलाई जायेगी.
  • देहरादून से 01 से 21 सितम्बर 2024 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी.

  • इसका बदला समय
  • बनारस से 10 और 22 सितम्बर 2024 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से 60/120 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

ये भी पढ़ें :गुम हो जाए या फट जाए ट्रेन का टिकट, बिना टेंशन होगा सफर, बस करना होगा यह काम - Train Ticket Is Lost

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.