रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो रही है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार देर शाम तक सत्ताधारी दलों के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर विपक्ष की धार को सदन के अंदर कमजोर करने की रणनीति बनाते रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में संसदीय कार्यमंत्री रामेश्वर उरांव सहित सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद के विधायक, मंत्रियों ने भाग लिया.
बैठक समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष ने साढ़े चार साल तक लोकतंत्र के मंदिर यानी विधानसभा की मर्यादा तार तार की है. अब जब कल से मानसून सत्र शुरू हो रहा है, सत्ताधारी दल को उम्मीद है कि भाजपा लोकहित का मुद्दा सदन के अंदर उठाएगी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि सत्र के दौरान सरकार जनता से जुड़े और जनकल्याण के सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना है, इसलिए हम विपक्ष से अपील करते हैं कि वे भी जनता के हित के मुद्दे उठाएं और सदन को सुचारू रूप से चलने दें.
हम जनता के हितकारी जन कल्याणकारी मुद्दे के साथ सदन में खड़े रहेंगे- प्रदीप यादव
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित आज की सत्ताधारी विधायक दल के बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके साथ-साथ विपक्ष ने जो संकेत दिए हैं उससे साफ है कि विपक्ष सकारात्मक रुख के साथ सदन नहीं चलने देने का मन बना लिया है. ऐसे में भाजपा के झूठ और फरेब का जवाब सत्ताधारी दल के विधायक सत्य और जन कल्याणकारी योजनाओं से देंगे.
प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब के आडंबर से वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ढक नहीं सकती. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए पेंशन, कर्जमाफी, 200 यूनिट बिजली बिल माफी, युवाओं को नौकरी जैसे काम को सत्ताधारी दल के विधायक मजबूती से सदन में रखेंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ हिन्दू मुस्लिम, घुसपैठ के सिवा कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि अगर वास्तव में घुसपैठ हुआ है तो भारत सरकार क्या कर रही थी. प्रदीप यादव ने विधानसभा न्यायाधिकरण के दलबदल पर आज आये फैसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें-