वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में मेगा रोड शो है. इसके लिए काशी दुल्हन की तरह सजी है. लंका स्थित सिंह द्वार भू से लेकर विश्वनाथ मंदिर मुख्य द्वार तक भगवा ही नजर आ रहा है. रोड शो के लिए इस बार सड़क किनारे बैरिकेडिंग की गई है. लंका चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ वाहन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और जयंत चौधरी के साथ एनडीए घटक दल के कुछ नेता भी मौजूद रह सकते हैं.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी के चप्पे-चप्पे को सजाया गया है. लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर घर में फूल पहुंचा कर बीजेपी इस रोड शो को एक मेगा रोड शो का रूप देने की तैयारी कर रही है. गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेताओं की मौजूदगी वाराणसी में लगातार बनी हुई है. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का भी आगमन बनारस में हो चुका है और भाजपा गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के नेता भी वाराणसी पहुंच चुके हैं.
बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए लंका चौराहे को फूल माला और भगवा रंग के कपड़ों से सजाया गया है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक जाने के लिए अस्थाई सीढ़ी बनाई गई है. इस से पीएम मोदी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद लोगों का अभिवादन ऊपर बने मंच से स्वीकार करने के बाद खुली जीप में सवार होकर रोड शो की शुरुआत करेंगे.
बीजेपी आला कमान के पदाधिकारी का कहना है कि शाम 5:00 बजे पीएम मोदी रोड शो की शुरुआत करेंगे. यह रोड शो शहर के लंका चौराहे से शुरू होगा जो अस्सी, सोनारपुर पांडेय हवेली, गोदौलिया, गोदौलिया चौराहा होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचेगा. इस रोड शो में बीजेपी ने लाखों की भीड़ जुटाना की तैयारी की है. सबसे आगे महिला मोर्चा, उसके बाद भाजपा युवा मोर्चा और बाइकर्स के साथ पीएम मोदी का यह रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी लोगों को रोड शो देखने के लिए आमंत्रित कर रही है. भाजपा महिला मोर्चा भी महिला शक्ति को आमंत्रित करते हुए महिलाओं को एकजुट उनकी मौजूदगी बढ़ाने के प्रयास में लगी हुई है.