कांकेर: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. यहां 14 इंस्पेक्टर और 5 सब इंस्पेक्टरों का प्रभार बदला गया है. कांकेर कोतवाली का थाना प्रभारी मनीष नागर को बनाया गया है. वहीं, अन्तागढ़ थाना प्रभारी रहे रोशन कौशिश को चुनाव सेल पुलिस कार्यलय का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने आदेश जारी किया है.
जानिए किसे मिला कौन सा प्रभार: इसके साथ ही रक्षित केंद्र कांकेर में पदस्थ मनीष नागर को कांकेर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है. प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना भानुप्रतापपुर से सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. अमित पदमशील को चौकी प्रभारी दुधावा से थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर बनाया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंडाहूर में पदस्थ दिलेश्वर चंद्रवंशी को चारामा थाना प्रभारी बनाया गया है. लोहत्तर थाना थाना प्रभारी सुशील पटेल को जिला विषेश शाखा का प्रभारी बनाया गया है. अन्तागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है. रक्षित केंद्र में पदस्थ जितेंद्र गुप्ता को थाना प्रभारी छोटे बेटियों का प्रभारी बनाया गया है. नक्सल प्रभावित थाना जारी कर्स में पदस्थ भोग राम ध्रुव को चौकी प्रभारी हलवा बनाया गया है. रक्षित केंद्र कांकेर में पदस्थ डोमेन्द्र सिंह को थाना प्रभारी लोहत्तर बनाया गया है.
चुनाव से पहले किया गया फेरबदल: दरअसल, चुनाव से पहले पुलिस विभाग में कसावट लाने के लिए कांकेर पुलिस विभाग ने फेरबदल किया है. कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने पुलिस कसावट लाने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है. 4 निरीक्षक जो रक्षित केंद्र में पदस्थ थे, उन्हें थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, एक उप निरीक्षक जो रक्षित केंद्र में पदस्थ थे, उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ टीआईओ को मैदानी क्षेत्र में लाया गया है. वहीं, मैदानी क्षेत्र में पदस्थ टीआईओ को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थानों की जिम्मेदारी दी गई है.