सिरोही. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट का आज परिणाम आना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की धड़कने भी बढ़ गई है. इस बार मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं तो भाजपा ने किसान नेता लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा था. वहीं, लुम्बाराम जालोर जाने से पहले सिरोही के इष्टदेव सारनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर जीत की कामना की.
इस दौरान लुम्बाराम ने ज्योतिष अशोक पंडित से भी मुलाकात की. सारनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि देशवासियों को नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. जालोर सिरोही में भी भाजपा के पक्ष में फैसला आएगा.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में पहले रुझान में BJP को मिली बढ़त., यहां जानें हर पल का अपडेट - Lok Sabha Election Result 2024
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर लुम्बाराम ने कहा कि चुनाव तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लड़ा है. उनके बेटे केवल मैदान में खड़े थे. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. लुम्बाराम ने आगे कहा कि उन्होंने भगवान सारनेश्वर से जालोर सिरोही समेत पूरे देश में भाजपा की जीत की कामना की है.