नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे. लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सीएम ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी उपचुनाव को लेकर बातचीत की. सीएम दिल्ली से सड़क मार्ग से गाजियाबाद पहुंचे थे. हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद वीके सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और महापौर सुनीता दयाल सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बातचीत की है. भाजपा पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, मोर्चे और प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्ष से मुख्यमंत्री ने संगठनात्मक कार्यों को लेकर तकरीबन दो घंटे तक बातचीत की है. संगठन को किस तरह से आगे बढ़ाना है इसके बारे में भी मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आने से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को फ्रंट फुट पर रहकर काम करने की सलाह दी है. विपक्ष द्वारा जो अपन फैलाई गई हैं उसको समाप्त करना है. 250 प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की है." - संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष
"आगामी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने की रणनीति के बारे में निर्देशित किया है. प्रत्याशी की घोषणा से पहले 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. उपचुनाव की तैयारी पर तमाम बातचीत हुई है." - मंजू सिवाच, भाजपा विधायक (मोदीनगर)
बता दें, अतुल गर्ग के गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद सदर विधानसभा सीट खाली हुई है. सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने परचम लहराया था. हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीटें घटने के बाद विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ताकत झोंकती नजर आ रही है. फिलहाल, गाजियाबाद में उपचुनाव को लेकर संगठन तैयारी में जुटा है.
ये भी पढ़ें: