ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले दिल्ली पुलिस के तीन बड़े अधिकारियों का तबादला - Transfer of Delhi Police officers

Transfer of Delhi Police officers: शुक्रवार शाम दिल्ली पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल किया गया है. सीपी रैंक के 3 पुलिस अफसरों नुजहत हुसैन, रोबिन हिबू और अजय चौधरी का तबादला किया गया है.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक 1 दिन पहले दिल्ली पुलिस के तीन सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया गया है. ये सभी अफसर स्पेशल सीपी रैंक के हैं. इनके नाम है नुजहत हुसैन, रोबिन हिबू और अजय चौधरी. नुजहत हुसैन को स्पेशल सीपी विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन से तबादला कर स्पेशल सीपी EOW (economic offence wing) किया गया है.

वहीं, रोबिन हिबू को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन का स्पेशल सीपी बनाया गया है. पहले स्पेशल सीपी, आर्म्ड पुलिस डिविजन सेफ्टी डिवीजन थे. जबकि, अजय चौधरी को नई जिम्मेदारी के तहत आर्म्ड पुलिस डिवीजन के स्पेशल सीपी बनाया गया है. इससे पहले वे spuwac/spuner में स्पेशल सीपी थे. हालांकि, तबादले के बाद भी इस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी अभी अजय चौधरी के पास ही रहेगी.

बड़े अधिकारियों का तबादला
बड़े अधिकारियों का तबादला

इससे पहले इसी साल जनवरी में सीनियर अधिकारी रैंक के कई अफसर का तबादला किया गया था. हालांकि, उस वक्त तबादले के पीछे कई अधिकारियों से गृह मंत्रालय की नाराजगी की बात भी सामने आई थी, लेकिन फिलहाल यह तबादला रूटीन में हुआ है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव को ट्रैफिक से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), एचजीएस धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक-जोन-दो, के जगदीशन को ट्रैफिक-जोन-एक, डाॅ. सागरप्रीत हुड्डा को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो से ऑपरेशन, मधुप तिवारी को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो, रविंद्र यादव को क्राइम से लॉ एंड ऑर्डर, जोन-एक, छाया शर्मा को ट्रेनिंग, वीरेंद्र चहल को लाइसेंसिंग, आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल और दीपेंद्र पाठक को सुरक्षा की कमान दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम केजरीवाल की चुनाव आयोग से की शिकायत, सीएए पर बयान का मामला

इसके अलावा उपायुक्त उषा रंगनानी को एयरपोर्ट, इंगित प्रताप सिंह को विजिलेंस, संजय कुमार सैन को क्राइम, मनोज सी को स्पेशल सेल, गूूूगूलोथ अमरूथा को ईओडब्ल्यू, एम, हर्षवर्धन को मध्य जिला, देवेश कुमार महला को नई दिल्ली जिला, रोहित मीणा को दक्षिण-पश्चिमी जिला, राकेश पावेरिया को क्राइम, अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिला, सुरेंद्र चौधरी को शाहदरा जिला, अंकित सिंह को द्वारका जिला, केपीएस मल्होत्रा को रेलवे की जिम्मेदारी दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः नहाने के दौरान हिंडन नदी में डूबे दो बच्चे, NDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक 1 दिन पहले दिल्ली पुलिस के तीन सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया गया है. ये सभी अफसर स्पेशल सीपी रैंक के हैं. इनके नाम है नुजहत हुसैन, रोबिन हिबू और अजय चौधरी. नुजहत हुसैन को स्पेशल सीपी विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन से तबादला कर स्पेशल सीपी EOW (economic offence wing) किया गया है.

वहीं, रोबिन हिबू को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन का स्पेशल सीपी बनाया गया है. पहले स्पेशल सीपी, आर्म्ड पुलिस डिविजन सेफ्टी डिवीजन थे. जबकि, अजय चौधरी को नई जिम्मेदारी के तहत आर्म्ड पुलिस डिवीजन के स्पेशल सीपी बनाया गया है. इससे पहले वे spuwac/spuner में स्पेशल सीपी थे. हालांकि, तबादले के बाद भी इस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी अभी अजय चौधरी के पास ही रहेगी.

बड़े अधिकारियों का तबादला
बड़े अधिकारियों का तबादला

इससे पहले इसी साल जनवरी में सीनियर अधिकारी रैंक के कई अफसर का तबादला किया गया था. हालांकि, उस वक्त तबादले के पीछे कई अधिकारियों से गृह मंत्रालय की नाराजगी की बात भी सामने आई थी, लेकिन फिलहाल यह तबादला रूटीन में हुआ है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव को ट्रैफिक से आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), एचजीएस धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक-जोन-दो, के जगदीशन को ट्रैफिक-जोन-एक, डाॅ. सागरप्रीत हुड्डा को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो से ऑपरेशन, मधुप तिवारी को लॉ एंड ऑर्डर, जोन-दो, रविंद्र यादव को क्राइम से लॉ एंड ऑर्डर, जोन-एक, छाया शर्मा को ट्रेनिंग, वीरेंद्र चहल को लाइसेंसिंग, आरपी उपाध्याय को स्पेशल सेल और दीपेंद्र पाठक को सुरक्षा की कमान दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम केजरीवाल की चुनाव आयोग से की शिकायत, सीएए पर बयान का मामला

इसके अलावा उपायुक्त उषा रंगनानी को एयरपोर्ट, इंगित प्रताप सिंह को विजिलेंस, संजय कुमार सैन को क्राइम, मनोज सी को स्पेशल सेल, गूूूगूलोथ अमरूथा को ईओडब्ल्यू, एम, हर्षवर्धन को मध्य जिला, देवेश कुमार महला को नई दिल्ली जिला, रोहित मीणा को दक्षिण-पश्चिमी जिला, राकेश पावेरिया को क्राइम, अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिला, सुरेंद्र चौधरी को शाहदरा जिला, अंकित सिंह को द्वारका जिला, केपीएस मल्होत्रा को रेलवे की जिम्मेदारी दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः नहाने के दौरान हिंडन नदी में डूबे दो बच्चे, NDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.