गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के कारीआम गणेशपुरी आश्रम में मंदिर घूमने गए ग्रामीण पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 और डायल 112 को दी. सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची. टीम ने चादर के सहारे किसी तरह ग्रामीण का रेस्क्यू किया. ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया गया. हालांकि हालत गंभीर देखते हुए ग्रामीण को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां के कारीआम स्थित गणेशपुरी आश्रम में एक ग्रामीण मंदिर घूमने पहुंचा था. इस दौरान उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद ग्रामीण राजेन्द्र इधर-उधर भागता रहा. लोगों से मदद मांगी. उसकी चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी.
टीम ने ग्रामीण का किया सुरक्षित रेस्क्यू: सूचना पाकर डायल 112 और डायल 108 की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि मधुमखियों ने राजेन्द्र पर हमला कर बदहवास बना दिया था, जिसके बाद 108 संजीवनी एक्सप्रेस में तैनात कर्मचारी ने बड़े ही सूझबूझ से एक चादर के सहारे उस ग्रामीण के पास पहुंचा. संजीवनी एक्सप्रेस के वाहन को उसके नजदीक खड़े करवाकर किसी तरह ग्रामीण का चादर ओढ़ कर खुद को सुरक्षित करते हुए वहां से सुरक्षित रेस्क्यू किया.
ग्रामीण की हालत गंभीर: इसके बाद घायल राजेन्द्र को टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए तत्काल बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. फिलहाल ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है.