पलामूः पीटीआर और उसके इलाके में भालू हिंसक हो रहे हैं. जनवरी से मार्च के बीच पलामू, गढ़वा और लातेहार के विभिन्न इलाकों में भालुओं ने आठ लोगों पर हमले किए हैं. इस हमले में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. पिछले एक दशक में पहली बार भालू इतने हिंसक हुए हैं. आमतौर पर बरसात के दिनों में भालू हिंसक नजर आते हैं.
एक सप्ताह पहले पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसके दोनों हाथ को चबा डाला था. वहीं गढ़वा के सरूअत के इलाके में भी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला किया था. गढ़वा के इलाके में दो, पलामू के इलाके में एक, जबकि लातेहार के इलाके में भालुओं ने पांच लोगों पर हमले किए हैं. पलामू टाइगर रिजर्व और उसके बाहरी इलाके में भालुओं की संख्या 70 के करीब है. पलामू टाइगर रिजर्व के बाहरी हिस्से में भालुओं के हमले में कई लोग जख्मी हुए हैं. 2017 के बाद से अब तक भालुओं के हमले से छह लोगों की मौत हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं.
क्यों हिंसक हो गए भालू ? जनवरी से मार्च तक भालुओं का है प्रजनन काल
जनवरी से मार्च तक भालुओं का प्रजनन काल होता है. प्रजनन के लिए भालू सुरक्षित गुफा की तलाश करते हैं और उसी में बच्चों को जन्म देते हैं. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव बताते हैं कि यह भालुओं का प्रजनन काल है. भालू के मांद जिस इलाके में होते हैं उसी इलाके में हमले होते हैं. खुद को असुरक्षित महसूस करने पर भालू हमला करता है. वैसे लोग जो जंगली उत्पाद पर निर्भर हैं उन्हें फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है. भालू कभी मनुष्य पर या अन्य जीव पर भोजन के लिए हमला नहीं करता है, खतरा महसूस होने पर वह बुरी तरह मनुष्य को चीर-फाड़ देता है.
ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अब भालू से सावधान रहने की अपील लोगों से की जा रही है. स्थानीय रेंजर और वन कर्मियों को लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है, जंगल में जाने के दौरान वे सावधान रहें.
ये भी पढ़ें-
Bear Attack In Latehar: लातेहार में जंगली भालू ने किसान पर किया हमला, लड़कर बचाई जान
लातेहार में दो भालुओं ने किया बुजुर्ग पर हमला, हालत गंभीर
भैंस चरा रहे शख्स पर भालू ने किया हमला, शख्स के दोनों हाथ चबा गया भालू, दोस्तों ने बचाई जान