ETV Bharat / state

पानी की तलाश में लालकुआं के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, जमकर मचाया उत्पात, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Bear terror in Lalkuan - BEAR TERROR IN LALKUAN

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों की दहशत बनी रहती है. ताजा मामला लालकुआं क्षेत्र का है. यहां आबादी में घुसे भालू ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि भालू पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आया था, जिसका वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:59 AM IST

पानी की तलाश में लालकुआं के रिहायशी इलाके में घुसा भालू

हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच जंगलों में वन्यजीवों के लिए पानी का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में जंगली जानवर जंगलों से निकाल पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा के जंगल से पानी की तलाश में एक भालू हाईवे पार कर लालकुआं क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया. आधी रात को रिहायशी इलाके में भालू ने खूब उत्पात मचाया, जिससे लोग काफी डर गए थे. आबादी वाले क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद भालू एक फैक्ट्री में घुस गया था. फैक्ट्री में भालू को देखकर मजदूर काफी डर गए थे, जिस कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई थी.

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को ट्रेंकुलाइज कर उसे जंगल में छोड़ा. बताया जा रहा कि रात को करीब एक बजे भालू स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के बीच झाड़ियां में छुपा हुआ रहा, जबकि वन विभाग की टीम सड़क और रेलवे ट्रैक पर डटी हुई थी.

वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी ने बताया कि विभाग की रेस्क्यू टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ दिया. गौरतलब है कि गर्मी के चलते जंगलों में पानी की भारी दिक्कत होने के चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं.

पढ़ें--

पानी की तलाश में लालकुआं के रिहायशी इलाके में घुसा भालू

हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच जंगलों में वन्यजीवों के लिए पानी का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में जंगली जानवर जंगलों से निकाल पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा के जंगल से पानी की तलाश में एक भालू हाईवे पार कर लालकुआं क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया. आधी रात को रिहायशी इलाके में भालू ने खूब उत्पात मचाया, जिससे लोग काफी डर गए थे. आबादी वाले क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद भालू एक फैक्ट्री में घुस गया था. फैक्ट्री में भालू को देखकर मजदूर काफी डर गए थे, जिस कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई थी.

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को ट्रेंकुलाइज कर उसे जंगल में छोड़ा. बताया जा रहा कि रात को करीब एक बजे भालू स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के बीच झाड़ियां में छुपा हुआ रहा, जबकि वन विभाग की टीम सड़क और रेलवे ट्रैक पर डटी हुई थी.

वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी ने बताया कि विभाग की रेस्क्यू टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ दिया. गौरतलब है कि गर्मी के चलते जंगलों में पानी की भारी दिक्कत होने के चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.