ETV Bharat / state

मिड-डे मील में बच्चों को मिल रहा था अधपका चावल, BDO ने HM को लगाई फटकार - MDM in Masaurhi - MDM IN MASAURHI

BDO Inspected MDM In Masaurhi: मसौढ़ी में मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बीडीओ ने प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाई है.

BDO Inspected MDM In Masaurhi
मसौढ़ी में एमडीएम की जांच (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:53 AM IST

मसौढ़ी: बिहार में शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई दावे करती है, लेकिन आज भी गांव के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति काफी बदहाल है. स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत भी अच्छी रहे. मगर मिड डे मील में भी भारी गड़बड़ी की जाती है. ऐसा ही मामला शुक्रवार को मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसाडीह में सामने आया. हालांकि बीडीओ ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली, जिसके बाद स्कूल हेडमास्टर को जमकर फटकार लगी.

मिड-डे मील में बच्चों को मिला अधपका चावल: मध्य विद्यालय हंसाडीह में बीडीओ मिड-डे मील की जांच करने पहुंचे थे, जहां बच्चों ने भोजन में कच्चा चावल यानी अधपका चावल खिलाने की शिकायत की है. दरअसल शिकायत मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसडीह में लंच के दौरान पहुंचे, जहां मध्यान भोजन खा रहे बच्चों से बातचीत की, तो बच्चों ने बताया कि यहां आज अधपक्का चावल मिला है और सब्जी में भी स्वाद नहीं है.

BDO Inspected MDM In Masaurhi
मसौढ़ी में मिड डे मील (ETV Bharat)

बीडीओ ने लगाई फटकार: बीडीओ प्रभाकर कुमार ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को जमकर डांट फटकार लगाई. उन्होंने चेतावनी दी कि मध्यान भोजन में बच्चों के सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा बाउंड्री वॉल की साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने आदेश दिए हैं.

BDO Inspected MDM In Masaurhi
मसौढ़ी में मध्याह्न भोजन में लापरवाही (ETV Bharat)

"कई जगहों पर स्कूलों में मध्यान भोजन में हो रहे हैं अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिस पर शुक्रवार को दोपहर में स्कूल और आंगनबाड़ी की जांच की गई है, जहां पर कई कमियां देखी गई."-प्रभाकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई: मसौढ़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हंसाडीह में लगातार एमडीएम में शिकायत मिल रही थी. जिसकी जांच करने बीडियो पहुंचे थे. इस मौके पर स्कूल के कई बच्चों ने खाने की शिकायत करते हुए बताया की उन्हें कच्चा चावल दिया जाता है. उन्हे बीडीयो ने लापरवाही होने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

पढ़ें-पटना में सामने आया MDM घोटाला, स्कूल में उपस्थित थे 68 छात्र, रजिस्टर में दिखाया 139 - MDM Scam

मसौढ़ी: बिहार में शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई दावे करती है, लेकिन आज भी गांव के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति काफी बदहाल है. स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत भी अच्छी रहे. मगर मिड डे मील में भी भारी गड़बड़ी की जाती है. ऐसा ही मामला शुक्रवार को मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसाडीह में सामने आया. हालांकि बीडीओ ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली, जिसके बाद स्कूल हेडमास्टर को जमकर फटकार लगी.

मिड-डे मील में बच्चों को मिला अधपका चावल: मध्य विद्यालय हंसाडीह में बीडीओ मिड-डे मील की जांच करने पहुंचे थे, जहां बच्चों ने भोजन में कच्चा चावल यानी अधपका चावल खिलाने की शिकायत की है. दरअसल शिकायत मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार मसौढ़ी के मध्य विद्यालय हंसडीह में लंच के दौरान पहुंचे, जहां मध्यान भोजन खा रहे बच्चों से बातचीत की, तो बच्चों ने बताया कि यहां आज अधपक्का चावल मिला है और सब्जी में भी स्वाद नहीं है.

BDO Inspected MDM In Masaurhi
मसौढ़ी में मिड डे मील (ETV Bharat)

बीडीओ ने लगाई फटकार: बीडीओ प्रभाकर कुमार ने प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को जमकर डांट फटकार लगाई. उन्होंने चेतावनी दी कि मध्यान भोजन में बच्चों के सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा बाउंड्री वॉल की साफ सफाई को लेकर भी उन्होंने आदेश दिए हैं.

BDO Inspected MDM In Masaurhi
मसौढ़ी में मध्याह्न भोजन में लापरवाही (ETV Bharat)

"कई जगहों पर स्कूलों में मध्यान भोजन में हो रहे हैं अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिस पर शुक्रवार को दोपहर में स्कूल और आंगनबाड़ी की जांच की गई है, जहां पर कई कमियां देखी गई."-प्रभाकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई: मसौढ़ी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हंसाडीह में लगातार एमडीएम में शिकायत मिल रही थी. जिसकी जांच करने बीडियो पहुंचे थे. इस मौके पर स्कूल के कई बच्चों ने खाने की शिकायत करते हुए बताया की उन्हें कच्चा चावल दिया जाता है. उन्हे बीडीयो ने लापरवाही होने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

पढ़ें-पटना में सामने आया MDM घोटाला, स्कूल में उपस्थित थे 68 छात्र, रजिस्टर में दिखाया 139 - MDM Scam

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.