जोधपुर. फलोदी जिले के बाप उपखंड में कार्यरत विकास अधिकारी (बीडीओ) गौतम चौधरी के विवादित बोल वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें चौधरी कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या, मेरा बाप भी बंद नहीं कर सकता'. इतना ही नहीं, इस दौरान चौधरी असभ्य भाषा का प्रयोग भी करते सुनाई दे रहे हैं.
वीडियो में चौधरी कहते हैं कि 'मनरेगा की योजना फर्जी भुगतान उठाने के लिए ही बनी है...'. साथ ही कहते हैं कि 'मेरे से फालतू बात नहीं होती है... रिछपाल जी मिर्धा के इलाके से आता हूं... सब चोर हैं... महाचोर हैं...'. इसके जवाब में जब शिकायतकर्ता ग्रामीण उन्हें ऐसा फर्जीवाड़ा बंद कराने की बात कहते हैं, तो बीडीओ उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मेरे बाप से भी नहीं होगा... मेरे से कर दिया... फिर ज्ञापन देते हुए का फोटो खिंचवा लेना बड़े वालों के पास चले जाना... वे मीठी-मीठी बातें करेंगे... फिर आप कहोगे कि ऐसा और कल अखबार में आ जाएगा... ज्ञापन दिया... इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है... खुद का काम खुद को ही करना है...'.
वीडियो में ग्रामीण नरेगा में चल रही गड़बड़ी रोकने के लिए कहते हैं तो चौधरी कहते हैं कि नरेगा में सब भ्रष्टाचार है और अगर मोदी जी ने इसे बंद कर दिया ना, तो सारे एमएलए—एमपी चिल्लाएंगे. अगर सही काम नहीं कर सकते, बंद कर दो. जानकारी के अनुसार वीडियो एक-दो दिन पुराना है, जब कुछ ग्रामीण बीडीओ को नरेगा में चल रही गड़बड़ियों को लेकर ज्ञापन देने के लिए बाप उपखंड मुख्यालय पर स्थित विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. वहीं पर बीडीओ गौतम चौधरी ने अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे इस तरह की बातें की. जो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
इस संबंध में बीडीओ गौतम चौधरी का कहना है कि जनता खुद ही भ्रष्टाचार कर रही है, तो कौन रोक सकता है. वीडियो में जो और बातें कही गई भ्रष्टाचार को लेकर वो हटा दी गई हैं. इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. बताया जाता है कि बीडीओ के पास पंचायत समिति घंटियाली का भी अतिरिक्त चार्ज है. इसके चलते कभी वे बाप तो कभी घंटियाली कार्यालय में बैठते हैं.