ETV Bharat / state

'मनरेगा में भ्रष्टाचार नहीं रोक सकता, सब चोर हैं', बीडीओ का वीडियो हुआ वायरल - BDO on corruption - BDO ON CORRUPTION

मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर बीडीओ के पास पहुंचे शिकायतकर्ताओं को अधिकारी से अजब-गजब जवाब सुनने को मिला. वायरल वीडियो में बीडीओ कह रहे हैं कि सब चोर हैं, मनरेगा में भ्रष्टाचार को कोई नहीं रोक सकता है.

BDO on corruption
बीडीओ का वीडियो वायरल (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 1:09 PM IST

जोधपुर. फलोदी जिले के बाप उपखंड में कार्यरत विकास अधिकारी (बीडीओ) गौतम चौधरी के विवादित बोल वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें चौधरी कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या, मेरा बाप भी बंद नहीं कर सकता'. इतना ही नहीं, इस दौरान चौधरी असभ्य भाषा का प्रयोग भी करते सुनाई दे रहे हैं.

वीडियो में चौधरी कहते हैं कि 'मनरेगा की योजना फर्जी भुगतान उठाने के लिए ही बनी है...'. साथ ही कहते हैं कि 'मेरे से फालतू बात नहीं होती है... रिछपाल जी मिर्धा के इलाके से आता हूं... सब चोर हैं... महाचोर हैं...'. इसके जवाब में जब शिकायतकर्ता ग्रामीण उन्हें ऐसा फर्जीवाड़ा बंद कराने की बात कहते हैं, तो बीडीओ उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मेरे बाप से भी नहीं होगा... मेरे से कर दिया... फिर ज्ञापन देते हुए का फोटो खिंचवा लेना बड़े वालों के पास चले जाना... वे मीठी-मीठी बातें करेंगे... फिर आप कहोगे कि ऐसा और कल अखबार में आ जाएगा... ज्ञापन दिया... इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है... खुद का काम खुद को ही करना है...'.

पढ़ें: बसेड़ी विधायक पर दबंगई का आरोप, संजय जाटव बोले- निर्दोष के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय, यह है पूरा मामल - Baseri MLA Controversy

वीडियो में ग्रामीण नरेगा में चल रही गड़बड़ी रोकने के लिए कहते हैं तो चौधरी कहते हैं कि नरेगा में सब भ्रष्टाचार है और अगर मोदी जी ने इसे बंद कर दिया ना, तो सारे एमएलए—एमपी चिल्लाएंगे. अगर सही काम नहीं कर सकते, बंद कर दो. जानकारी के अनुसार वीडियो एक-दो दिन पुराना है, जब कुछ ग्रामीण बीडीओ को नरेगा में चल रही गड़बड़ियों को लेकर ज्ञापन देने के लिए बाप उपखंड मुख्यालय पर स्थित विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. वहीं पर बीडीओ गौतम चौधरी ने अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे इस तरह की बातें की. जो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

पढ़ें: Viral Video पर भड़कीं दिव्या मदेरणा, SP धमेंद्र यादव के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- उनकी वजह से कांग्रेस हारी - Divya Maderna

इस संबंध में बीडीओ गौतम चौधरी का कहना है कि जनता खुद ही भ्रष्टाचार कर रही है, तो कौन रोक सकता है. वीडियो में जो और बातें कही गई भ्रष्टाचार को लेकर वो हटा दी गई हैं. इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. बताया जाता है कि बीडीओ के पास पंचायत समिति घंटियाली का भी अतिरिक्त चार्ज है. इसके चलते कभी वे बाप तो कभी घंटियाली कार्यालय में बैठते हैं.

जोधपुर. फलोदी जिले के बाप उपखंड में कार्यरत विकास अधिकारी (बीडीओ) गौतम चौधरी के विवादित बोल वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें चौधरी कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'मनरेगा में भ्रष्टाचार मैं तो क्या, मेरा बाप भी बंद नहीं कर सकता'. इतना ही नहीं, इस दौरान चौधरी असभ्य भाषा का प्रयोग भी करते सुनाई दे रहे हैं.

वीडियो में चौधरी कहते हैं कि 'मनरेगा की योजना फर्जी भुगतान उठाने के लिए ही बनी है...'. साथ ही कहते हैं कि 'मेरे से फालतू बात नहीं होती है... रिछपाल जी मिर्धा के इलाके से आता हूं... सब चोर हैं... महाचोर हैं...'. इसके जवाब में जब शिकायतकर्ता ग्रामीण उन्हें ऐसा फर्जीवाड़ा बंद कराने की बात कहते हैं, तो बीडीओ उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मेरे बाप से भी नहीं होगा... मेरे से कर दिया... फिर ज्ञापन देते हुए का फोटो खिंचवा लेना बड़े वालों के पास चले जाना... वे मीठी-मीठी बातें करेंगे... फिर आप कहोगे कि ऐसा और कल अखबार में आ जाएगा... ज्ञापन दिया... इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है... खुद का काम खुद को ही करना है...'.

पढ़ें: बसेड़ी विधायक पर दबंगई का आरोप, संजय जाटव बोले- निर्दोष के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय, यह है पूरा मामल - Baseri MLA Controversy

वीडियो में ग्रामीण नरेगा में चल रही गड़बड़ी रोकने के लिए कहते हैं तो चौधरी कहते हैं कि नरेगा में सब भ्रष्टाचार है और अगर मोदी जी ने इसे बंद कर दिया ना, तो सारे एमएलए—एमपी चिल्लाएंगे. अगर सही काम नहीं कर सकते, बंद कर दो. जानकारी के अनुसार वीडियो एक-दो दिन पुराना है, जब कुछ ग्रामीण बीडीओ को नरेगा में चल रही गड़बड़ियों को लेकर ज्ञापन देने के लिए बाप उपखंड मुख्यालय पर स्थित विकास अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. वहीं पर बीडीओ गौतम चौधरी ने अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे इस तरह की बातें की. जो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

पढ़ें: Viral Video पर भड़कीं दिव्या मदेरणा, SP धमेंद्र यादव के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- उनकी वजह से कांग्रेस हारी - Divya Maderna

इस संबंध में बीडीओ गौतम चौधरी का कहना है कि जनता खुद ही भ्रष्टाचार कर रही है, तो कौन रोक सकता है. वीडियो में जो और बातें कही गई भ्रष्टाचार को लेकर वो हटा दी गई हैं. इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. बताया जाता है कि बीडीओ के पास पंचायत समिति घंटियाली का भी अतिरिक्त चार्ज है. इसके चलते कभी वे बाप तो कभी घंटियाली कार्यालय में बैठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.