भोपाल: राजधानी से इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और सागर समेत 12 शहरों के लिए जल्द ही बीसीएलएल इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु करने जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं. बीसीएलएल के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित मार्गों पर 22 इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन किया जाएगा. एक बस की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये होगी, ऐसे में कुल 33 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
45 सीटर होगी बस, एक बार चार्जिंग में चलेगी 250 किलोमीटर
बीसीएलएल के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में आने वाली इलेक्ट्रिक बसें 45 सीटर होंगी. इनकी लंबाई 12 मीटर होगी. ये बसें एक बार चार्ज करने पर करीब 250 किलोमीटर दौड़ेंगी. इन मार्गों में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन और बस स्टाप भी बनाए जाएंगे. इनका निर्माण और रखरखाव इलेक्ट्रिक बस का संचालन करने वाली एजेंसी ही करेगी. इसके लिए टेंडर में भी प्रावधान किया गया है.
आपरेटर को मिलेगी 13.2 करोड़ रुपये सब्सिडी
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी नेट कास्ट बेस्ड ऑपरेशन के तहत पीपीपी मोड पर की गई है. इसमें कुल लागत की 40 प्रतिशत राशि वायबिलिटी गैप फंडिंग(वीजीएफ) के तहत संबंधित आपरेटर को दी जाएगी. वीजीएफ एक तरह से बीसीएलएल की ओर से आपरेटर को दी जाने वाली सब्सिडी है. यानि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाली कंपनी को 13.2 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
सीसीटीवी से लैस होगी बस, लाइव लोकेशन भी मिलेगी
इन सभी इलेक्ट्रिक बसों में एसी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे. इसके साथ ही इनमें जीपीएस भी लगा होगा. जिससे यात्रियों को इन बसों की लाइव लोकेशन भी मिलती रहेगी और उन्हें बस स्टाप पर अधिक समय तक इंतजार नहीं करना होगा. बीसीएलएल के पीआरओ संजय सोनी ने बताया कि "वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 22 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है. इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं."
5 साल पहले बनी थी योजना
बीसीएलएल की चार्टड और सूत्र सेवा की बसें पहले से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिवहन सेवाएं दे रही हैं लेकिन इससे अत्याधिक वायु प्रदूषण होता है. इससे बचने के लिए इंदौर नगर निगम की तर्ज पर भोपाल में भी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाया गया है. हालांकि 5 वर्ष पहले भी यहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई थी लेकिन तब बजट कम होने से इस पर अमल नहीं हो पाया था, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था होने के बाद नए सिरे से टेंडर जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आर्थिक राजधानी में दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, ई-बाइक और कैब सेवाओं का भी होगा विस्तार ई-बसों का रास्ता साफ, मध्य प्रदेश में फर्राटा भरेंगी 552 लग्जरी बसें, क्या आपके शहर में चलेंगी |
इन शहरों के लिए चलेंगी 22 इलेक्ट्रिक बसें
इंदौर के लिए 4, पांढुर्ना, बैतूल रूट पर 4, छिंदवाड़ा और बालाघाट के लिए 4 , उज्जैन, खंडवा और सागर रूट पर 2-2 बसें, जबलपुर वाया बाड़ी-बरेली रुट पर 2 और ग्वालियर वाया गुना रूट पर 2 बसें चलेंगी.