बस्ती : मोहित यादव अपहरणकांड बस्ती पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनती जा रही है. पुलिस के लिए मोहित को ढूंढना अब किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिस को लगता है कि मोहित की हत्या की जा चुकी है. इस थीम को लेकर नाव पर बैठकर डीएसपी खुद अपने दारोगा के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
बता दें, मोहित यादव अपहरणकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. चार दिन बाद भी मोहित का कुछ पता नहीं चला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस प्रकरण को सोशल मीडिया के माध्यम से उठा चुके हैं. शासन की तरफ से लगातार इस वारदात की रिपोर्ट ली जा रही है. बावजूद इसके बस्ती पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. विधायकों की भूख हड़ताल से अब पुलिस महकमे और प्रशासन की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. सूत्रों के अनुसार अगर जल्द ही मोहित का पता नहीं चला, तो राजनीति और गर्म होगी और सरकार की किरकिरी होगी.
बहरहाल सीओ रुधौली के नेतृत्व में बानपुर क्षेत्र के आसपास कुआनो नदी में सर्च अभियान चलाया गया. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है. अपहृत के घायल होने या नहीं होने की बात कहकर असमंजस में डाल रहे हैं. चर्चा है कि अपहरणकांड के एक प्रमुख आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. वहीं रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के बयान दर्ज हो गए है. अब तक गिरफ्तार किए गए मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल और सादिक उर्फ सुद्दु नौडी को पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. वहां पर मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराए गए.
बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने अपने साथी सत्यम के साथ अश्लील वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद मोहित के साथ क्रूर बर्ताव किया. लालगंज थाना क्षेत्र में एक प्रमुख कस्बे के पास मोहित को पहले नंगा किया फिर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस बीच लोगों की आमद को देखते हुए उसे अर्टिगा गाड़ी में बैठाकर एक प्राथमिक स्कूल के पास ले गए. वहां भी नंगे हालत में उसकी पिटाई की गई. इस बीच वह बेहोश हो गया, तो बाकी साथी घबरा कर वहां से भाग गए. यह बातें गिरफ्तार तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार की हैं.
पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने कहा कि वारदात का पूरी तरह से पर्दाफाश जल्द किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण क्लू पुलिस टीम के हाथ लग चुके हैं. पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी मोहित की बरामदगी में दिन-रात जुटे हुए हैं. वहीं, अपहरणकांड को अंजाम देने में अब तक प्रकाश में आए और गिरफ्तार किए अभियुक्तों के सभी लोकल कनेक्शन पुलिस की ओर से खंगाले जा रहे हैं. मोहित को बरामद करने में अब तक 50 से अधिक लोगों को पुलिस उठा चुकी है. बस्ती से लेकर लखनऊ तक के संरक्षणदाताओं से भी पुलिस की नौ टीमें हर पहलू पर जानकारी एकत्र करने में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज में 7वीं के छात्र का अपहरण, 50 लाख की फिरौती मांगी