रायपुर : बस्तर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 63.41 फीसदी मतदान हुआ. पूरे बस्तर में मतदान शांतिपूर्ण रहा. नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों पर शाम तीन बजे तक वोट डाले गए. बस्तर और जगदलपुर में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 60 हजार जवानों की भारी भरकम फौज की तैनाती की गई थी. बस्तर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत : बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ.
बस्तर लोकसभा में मतदान प्रतिशत | |
विधानसभा क्षेत्र | मतदान प्रतिशत |
बस्तर | 72.81 |
बीजापुर | 41.62 |
चित्रकोट | 73.49 |
दंतेवाड़ा | 67.02 |
जगदलपुर | 65.04 |
कोंडागांव | 72.01 |
नारायणपुर | 62.28 |
कोंटा | 51.19 |
आठ विधानसभा क्षेत्र की जनता चुन रही अपना नेता : इस बार सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.शाम पांच बजे के बाद बस्तर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया .लोकसभा चुनाव 2019 में बस्तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव हराया था.
मतदान केंद्रों में की गई व्यवस्था : मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है. अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.