बड़वानी : जिला मुख्यायय बड़वानी से पानसेमल पहुंचना अभी दिक्कतों भरा सफर है. लेकिन जल्द ही ये समस्या हल होने वाली है. ग्राम कैली से पानसेमल तक जलगोन होकर 8 करोड़ की लागत से करीब 7 किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है. इस सड़क के बनने से बड़वानी से पानसेमल सीधा जुड़ जाएगा. इसके साथ ही बड़वानी से पानसेमल की दूरी भी घट जाएगी. ये सड़क बनने के बाद पानसेमल इलाके के लोग जिला मुख्यालय आसानी से आ-जा सकेंगे.
क्षेत्रवासियों की सालों से लंबित मांग पूरी
इस नई सड़क के बनने के बाद बड़वानी से पानसेमल की दूरी तो कम हो ही जाएगी. इसके साथ ही इससे मार्ग पर आने वाले छोटे गांव व फलियों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने सड़क बनने के काम का निरीक्षण किया. प्रेम सिंह ने बताया कि इस सड़क को बनाने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे. क्योंकि जिला मुख्यालय बड़वानी पहुंचने में लोगों को अभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- मध्य प्रदेश सड़कों के खतरनाक मोड़ को कहेगा टाई-टाई, एरियल डिस्टेंस से बनेंगे रोड
- जबलपुर में निवेश का जबरदस्त मौका, बनने जा रही है सबसे बड़ी रिंग रोड, बनेंगे 5 लॉजिस्टक पार्क
पुलिया के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत
बता दें कि वर्तमान में बड़वानी से पलसूद, निवाली होकर पानसेमल जाना पड़ता है. अब कैली से जलगोन तक रोड बनने से बड़वानी, सिलावद होकर सीधे पानसेमल जाने का रास्ता हो जाएगा. पूर्व मंत्री प्रेम सिंह ने रोड का जायजा लिया तो इस दौरान ग्रामीणों ने रोड के साथ बन रही पुलिया निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की. इस पर प्रेम सिंह ने मौके से ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फोन लगाकर गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव, मेणीमाता मंडल अध्यक्ष योगेश राठौर, गंधावल मंडल अध्यक्ष अमावस्या अलावा, धवल पटेल, रोहित पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.