बड़वानी : बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत आने वाले पोस्ट ऑफिस लिंबी में पोस्ट मास्टर की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं. पोस्ट ऑफिस लिंबी में पोस्ट मास्टर पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि लिंबी पोस्ट ऑफिस के खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं है. अक्सर पोस्ट ऑफिस बंद रहता है. शुक्रवार को परेशान ग्रामीण बड़वानी के पोस्ट ऑफिस पहंचे. यहां ग्रामीणों ने आवक-जावक शाखा में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
पोस्ट ऑफिस बंद रहने से 3 गांवों के लोग परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासी बाहुल्य पाटी विकासखंड में अनपढ़ लोग ज्यादा रहते हैं. उनके पास मोबाइल भी नहीं हैं. पोस्टमैन को स्वयं घर-घर जाकर डाक देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता. पोस्ट ऑफिस में भी डाक नहीं दी जा रही है. ऑफिस में हमेशा ताला लगा रहता है. जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरा नरगांवे ने बताया "पोस्ट मास्टर की मनमानी से लिंबी, बमनाली व वेरवाड़ा के लोग परेशान हैं. पोस्ट ऑफिस महीने में मुश्किल से दो या तीन दिन खुलता है." ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल पर पोस्टमास्टर को कॉल करो तो रिसीव भी नहीं करते.
- इस्लामपुरा विस्फोट मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, जनहित संघर्ष समिति ने चंबल उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
- अशोकनगर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, दंडवत होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, शिवराज सिंह चौहान से की ये मांग
पोस्ट मास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लोगों का कहना है कि पत्र, डाक, पार्सल आदि समय से नहीं मिलता है. ग्राम लिंबी के तीनखिराम ने बताया कि उन्होंने सीएससी सेंटर से पेन कार्ड बनवाया था, जो पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होगा. इसकी जानकारी के लिए उन्होंने कई बार पोस्टमैन को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया. डाक घर में डाक लेने पहुंचे तो वहां हमेशा ताला लटका हुआ मिला. परेशान ग्रामीणों ने कहा कि लापरवाही करने वाले पोस्ट मास्टर के विरुद्ध कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों द्वारा पोस्ट ऑफिस प्रतिदिन खुलवाया जाना चाहिए. वहीं, इस बारे में संवाददाता ने पोस्ट मास्टर का पक्ष जानने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन उनका फोन लगातार बंद मिला.