बाड़मेर. झारखंड से एस्कोर्ट करके चावल की भूसी की आड़ में बाड़मेर लाए जा रहे अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो अन्य को हिरासत में लिया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने गुरुवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जिले के चौहटन थाना इलाके में विभिन्न थानों की पुलिस टीम और डीएसटी बाड़मेर ने सनावड़ा से भोमासर की तरफ जा रहे ट्रक (GJ 18 AU 9877) का पीछा किया.
वहीं, ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें चावल की भूसी आड़ में डोडा पोस्त छुपाकर ले जाया जा रहा था. वहीं, ट्रक से 4 क्विंटल 91 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है. साथ ही मौके से एक आरोपी लक्ष्मण पुत्र पेमाराम निवासी खडीन थाना रामसर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जब्त डोडा पोस्त की कीमत 73 लाख रुपए आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें - झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा 5 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan AGTF
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) टीम को सूचना मिली थी कि सनावड़ा से भोमासर की तरफ आ रहे एक ट्रक में अवैध डोडा पोस्त भरा है. इस पर एएसपी नाजीम अली, डीएसटी टीम, पुलिस थाना सदर, कोतवाली, रिको ग्रामीण और चौहटन थाने की टीमों ने ट्रक का पीछा किया और उसे भोमासर सीमा पर रोक लिया. ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में चावल की भूसी की आड़ में डोडा पोस्त छुपाकर ले जाया जा रहा था. वहीं, ट्रक चालक आरोपी लक्ष्मण को मौके से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में चौहटन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के बारे में अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 282 किलोग्राम डोडा पोस्त व 380 किलोग्राम मिश्रण बरामद - Police Recovered Doda Post
उन्होंने बताया कि आरोपी लक्ष्मण से पूछताछ में सामने आया है कि तीन लोग ट्रक को एस्कोर्ट कर रहे थे और ये माल झारखंड से लाया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनकी शिनाख्त हनुमाना राम पुत्र धर्मा राम निवासी रतासर और धर्मा राम पुत्र दीपा राम निवासी सनावड़ा के रूप में हुई है.