ETV Bharat / state

ट्रक की बॉडी में बना रखा था लॉकर, कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार - ILLEGAL DODA POST SIEZED IN BARMER

बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने एक ट्रक से छह क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. इसकी बाजार कीमत 30 लाख रुपए है.

Illegal Doda Post Siezed In Barmer
ट्रक से छह क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 8:21 PM IST

बाड़मेर: जिले की धोरीमन्ना थाना पुलिस ने 6 क्विंटल अवैध डोडा पोस्ट से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक के केबिन के पीछे की तरफ पूरी बॉडी में निचली सतह पर लॉकर बनाकर उसमें डोडा पोस्त के कट्टे छुपा रखे थे. सीधे तौर पर ट्रक खाली नजर आ रहा था. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रुकवाकर जब गहराई से तलाशी ली, तब पुलिस को इस लॉकर का पता चला.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम ने शनिवार को बताया कि जोधपुर रेंज के आईजी की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन भौकाल' चला रखा है. इसके तहत धोरीमन्ना थाना पुलिस टीम शुक्रवार रात को नेशनल हाइवे 68 अरणियाली फांटा पर नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान एक ट्रक से 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोहन विश्नोई निवासी भलीसर और भजनलाल विश्नोई निवासी शौभाला दर्शन को गिरफ्तार किया है.

ट्रक से छह क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त (Photo ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: बालोतरा से सामने आया चौंका देने वाला मामला, एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला नशे का खेप

ट्रक की बॉडी में लॉकर बना रखा था: उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक की बॉडी में निचली सतह पर एक लॉकरनुमा गुप्त स्थान बना रखा था. डोडा पोस्ट के कट्टे उसी में छिपाए हुए थे. इसे देखने पर साधारणतया ट्रक खाली नजर आता है. एएसपी ने बताया कि अवैध डोडा पोस्ट की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है.

बाड़मेर: जिले की धोरीमन्ना थाना पुलिस ने 6 क्विंटल अवैध डोडा पोस्ट से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक के केबिन के पीछे की तरफ पूरी बॉडी में निचली सतह पर लॉकर बनाकर उसमें डोडा पोस्त के कट्टे छुपा रखे थे. सीधे तौर पर ट्रक खाली नजर आ रहा था. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रुकवाकर जब गहराई से तलाशी ली, तब पुलिस को इस लॉकर का पता चला.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम ने शनिवार को बताया कि जोधपुर रेंज के आईजी की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन भौकाल' चला रखा है. इसके तहत धोरीमन्ना थाना पुलिस टीम शुक्रवार रात को नेशनल हाइवे 68 अरणियाली फांटा पर नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान एक ट्रक से 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोहन विश्नोई निवासी भलीसर और भजनलाल विश्नोई निवासी शौभाला दर्शन को गिरफ्तार किया है.

ट्रक से छह क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त (Photo ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: बालोतरा से सामने आया चौंका देने वाला मामला, एंबुलेंस में मरीज की जगह मिला नशे का खेप

ट्रक की बॉडी में लॉकर बना रखा था: उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक की बॉडी में निचली सतह पर एक लॉकरनुमा गुप्त स्थान बना रखा था. डोडा पोस्ट के कट्टे उसी में छिपाए हुए थे. इसे देखने पर साधारणतया ट्रक खाली नजर आता है. एएसपी ने बताया कि अवैध डोडा पोस्ट की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.