बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर एक 20 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा शानदार बॉलिंग करते हुए धोरों के बीच रेत की पिच पर एक के बाद एक तीनों विकेटों को उड़ाते नजर आ रहा है. इसके वीडियो पर हजारों व्यूज मिल रहे है. हर कोई इसे शेयर किए बिना अपने आप को नहीं रोक पा रहा है. बाड़मेर के कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
दरअसल बायतु विधानसभा क्षेत्र के रिछोली के रहने वाले अब्बास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 20 सेकंड के इस वीडियो में अब्बास ने अपनी पेस का शानदार इस्तेमाल किया है. वह सटीक लाइन और लेंथ से बॉलिंग करते हुए एक के बाद एक तीनों विकेट चटकाता नजर आ रहा है. खास बात यह है कि पिच किसी मैदान पर नहीं बल्कि रेत के धोरों से बनी है.
सोशल मीडिया पर वायरल अब्बास के वीडियो को कुछ ही घंटे में हजारों की संख्या में लोगों ने देखा. साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है. क्रिकेट के प्रति रुचि और इस शानदार प्रदर्शन को देखकर हर कोई अब्बास की प्रतिभा का कायल होता नजर आ रहा है. यही वजह है कि बाड़मेर की कई हस्तियों ने इस वीडियो को शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें : बाड़मेर में खगोलीय घटना ! आधी रात को तेज रोशनी के साथ हुआ धमाका, जानिए क्या है मामला ? - Astronomical event in Barmer
अमीन खान और हरीश चौधरी ने वीडियो को किया शेयर : अब्बास के वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके मारवाड़ के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा - " ये बच्चा आने वाले भविष्य का शानदार खिलाड़ी बन कर देश-प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करें, ये मेरी शुभकामनाएं हैं. दुआ करता हूं अब्बास बेटा आप अपनी मेहनत जारी रखें." इसी तरह कांग्रेस के नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने एक्स पर पोस्ट लिखा - " अब्बास की प्रतिभा का वीडियो देखकर मन आनंदित है. अब्बास के बेहतर भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग कर इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे".
रूमा देवी और बेनीवाल ने कही यह बात : वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा - " धोरों के बीच अपनी शानदार कला के प्रदर्शन से भविष्य में थार को गौरवान्वित करेगा यह लड़का. अब्बास बेटा तुम एक दिन थार और अपने माता-पिता का नाम रोशन करोगे." इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने एक्स पर पोस्ट लिखा - " ऐसे होनहारों को अच्छा प्रशिक्षण मिले तो प्रतिभाएं राज्य व देश का नाम जरूर रोशन करेगी." बहरहाल अब्बास का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसकी प्रतिभा को देखकर जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही मांग कर रहे हैं कि अब्बास को बेहतर प्रशिक्षण मिले तो वह देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है.